panchayat-level-camp-organized-from-25-february
panchayat-level-camp-organized-from-25-february

पंचायत स्तरीय शिविर का आयोजन 25 फरवरी से

जमुई,23 फरवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना,मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना और कुशल युवा कार्यक्रम के व्यापक प्रचार-प्रसार करने एवं काउंसलिंग करके आवेदन प्राप्त करने के लिए पंचायत में शिविर का आयोजन आगामी 25 फरवरी से किया जाएगा। जानकारी देते हुए जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा शिविर आयोजन से पूर्व सभी पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक का आयोजन किया जाएगा और इस बैठक में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी,प्रखंड कल्याण पदाधिकारी,बाल विकास परियोजना पदाधिकारी और जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक भी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा पंचायत प्रतिनिधि को शिविर के तिथि के बारे में जानकारी दी जाएगी। जिला योजना पदाधिकारी के द्वारा शिविर में शामिल टीम के सदस्यों को वाहन,हैंडबिल,पोस्टर और बैनर उपलब्ध कराया जायेगा।उन्होंने बताया कि जमुई प्रखंड के सभी पंचायत में 25 से 26 फरवरी को, बरहट प्रखंड के सभी पंचायत में 1 से 2 मार्च,गिद्धौर प्रखंड के सभी पंचायत में 2 से 3 मार्च,झाझा प्रखंड के सभी पंचायत में 4 से 6 मार्च,चकाई प्रखंड के सभी पंचायत में 8 से 9 मार्च के बीच शिविर का आयोजन किया जायेगा।सोनो प्रखंड के सभी पंचायत में 10 से 13 मार्च के बीच,खैरा प्रखंड के सभी पंचायत में 15 से 17 मार्च के बीच,लक्ष्मीपुर प्रखंड के सभी पंचायत में 18 से 20 मार्च के बीच,सिकंदरा प्रखंड के सभी पंचायत में 20 से 25 मार्च के बीच और अलीगंज प्रखंड के सभी पंचायत में 25 से 27 मार्च के बीच उक्त शिविर का आयोजन किया जायेगा। हिन्दुस्थान समाचार/मुकेश कुमार

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in