painting-is-a-powerful-medium-to-make-society-aware-sp
painting-is-a-powerful-medium-to-make-society-aware-sp

समाज को जागरूक करने का पेंटिंग है सशक्त माध्यम: एसपी

छपरा, 22 फरवरी (हिस)| पेंटिंग समाज को जागरूक करने का सशक्त माध्यम है। कैनवास पर बिना कुछ कहे, सब कुछ व्यक्त करने के इस माध्यम से समाज को जागरूक कर सही दिशा में ले जाया जा सकता है। उक्त बातें पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने एकता भवन में पुलिस सप्ताह के उपलक्ष्य में आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए सोमवार को कही। उन्होंने कहा कि आज पुलिस सप्ताह की शुरुआत की गई है। "संवेदी पुलिस- सशक्त पुलिस" इस सप्ताह का मूल थीम है और सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ समाज को जागरूक करना इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य है। पेंटिंग प्रतियोगिता में मुख्य रूप से शराबबंदी, दहेज प्रथा, बाल विवाह, बाल मजदूरी, महिला सुरक्षा आदि विषयों को शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में शामिल बच्चे जब अपने समाज और परिवार के बीच जाएंगे तो कुरीतियों के खिलाफ अपने परिवार और समाज के लोगों को भी जागरूक करेंगे। उन्होंने कहा कि आज के नौनिहाल ही कल के भविष्य हैं। जब हमारा भविष्य संस्कारी, कानून की पालन करने वाला, समाज के प्रति जागरूक होगा तो निश्चित रूप से देश और समाज प्रगति की राह पर जायेगा। उन्होंने कहा कि इस सप्ताह के दौरान विविध कार्यक्रमों का आयोजन थाना, अंचल ,अनुमंडल और जिला स्तर पर किए जा रहे हैं जिसमें पुलिस पब्लिक के बीच बेहतर समन्वय तथा संबंध को विकसित करना है। पुलिस की समाज के प्रति उत्तरदायित्व और भूमिका से अवगत कराना है। साथ ही जनता के सहयोग से लोकोन्मुखी छवि स्थापित करना है। हिन्दुस्थान समाचार / गुड्डू/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in