padmashri-bansi-call-paid-tribute
padmashri-bansi-call-paid-tribute

पद्मश्री बंसी कॉल को अर्पित किया श्रद्धांजली

मधेपुरा,09 फरवरी (हि.स.)।प्रख्यात रंगकर्मी व वर्ष 2014 में पद्मश्री से सम्मानित भारत समेत अन्य देशों में बंसी दा के नाम से प्रचलित बंसी कौल का निधन होने के बाद उनके सम्मान में मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित कला भवन के समक्ष शोक सभा का आयोजन किया गया। इस शोक सभा में जिले के कई संस्थाओं के रंगकर्मी, साहित्यकार, समाजसेवी, छात्र नेता समेत अन्य लोग उपस्थित हुए. मालूम हो कि पद्मश्री 72 वर्षीय बंसी कौल ने बीते शनिवार को द्वारका सेक्टर-7 स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली। वे बीते कई महीनों से बीमार चल रहे थे। मौके पर उपस्थित समाजसेवी सह पूर्व वार्ड पार्षद ध्यानी यादव ने कहा कि बंसी कॉल का निर्धन मधेपुरा समेत पूरे देश के लिए अपूरणीय क्षति है. उन्होंने मधेपुरा समेत देश के कई युवाओं का भविष्य संवारने का काम किया है. पीएस कॉलेज के सहायक प्राध्यापक अजय अंकोला ने कहा कि बंसी कौल एवं उनके द्वारा किए गए कार्यों को भुला पाना बेहद मुश्किल है. छात्र शहंशाह ने कहा कि बंसी कौल का हमलोगों को छोड़कर चले जाना पूरे भारत के रंगकर्म के लिए अपूरणीय क्षति है. उन्होंने बताया कि बंसी कौल ने विदूषक शैली अपनाकर पूरे देश में अपनी अलग पहचान बनाई। रंगकर्मी मिथुन कुमार गुप्ता ने कहा कि अंधा युग, रंग बिरंगे जूते, आला अफसर उनके चर्चित नाटकों में से है. भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें. भारतीय रंगमंच में एक पूरी पीढ़ी को तैयार करने में बंसी कौल के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है. मौके पर जीडीएस यूनियन के सर्किल उपाध्यक्ष चंचल कुमार, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष निशांत यादव, एनएसयूआई नेता अरमान अली, ऑल इंडिया स्टूडेंट यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर मुरारी, रंगकर्मी शकील, विकास विवेक, अविनाश सिंह, कार्तिक कुमार, आतिफ, इमरान, रवि कुमार, बमबम कुमार, सुमन कुमार समेत अन्य रंगकर्मी उपस्थित थे। हिन्दुस्थान संचार/प्रशांत कुमार/-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in