Paddy purchased from January 1 to 10 in special campaign will be paid in 48 hours
Paddy purchased from January 1 to 10 in special campaign will be paid in 48 hours

विशेष अभियान में एक से दस जनवरी तक खरीदे गए धान का 48 घंटे में होगा भुगतान

बेगूसराय, 29 दिसम्बर (हि.स.)। एक से दस जनवरी तक सभी किसानों से प्राथमिकता के आधार पर पैक्स एवं व्यापार मंडलों के द्वारा धान की खरीद करायी जाएगी तथा 48 घंटे के अंदर उक्त राशि किसानों के खाते में हस्तांतरित किया जाएगा। जिले में धान अधिप्राप्ति में गति लाने के उद्देश्य से शुरू किए गए इस अभियान को लेकर किसान सलाहकार एवं कृषि समन्वयक 31 दिसम्बर तक अपने पंचायत के प्रत्येक गांव में विशेष शिविर आयोजित कर न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान की बिक्री करने वाले इच्छुक किसानों की सूची, धान की मात्रा, बिक्री तिथि एवं बिक्री समय के साथ संकलित करेंगे। किसान सलाहकार किसानों की निबंधन संख्या के आधार पर इच्छुक किसानों की सूची सहकारिता विभाग के वेबसाइट पर प्रत्येक दिन शाम में अपलोड करेंगे। यह निर्देश डीएम अरविन्द कुमार वर्मा मंगलवार को जिले के सभी चयनित पैक्स एवं व्यापार मंडल के अध्यक्ष, कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार तथा प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी के साथ वीडियो कॉन्प्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक में दी है। डीएम ने बताया कि खरीफ विपणन मौसम 2020-21 में जिले में धान अधिप्राप्ति के कार्य में गति लाने के उद्देश्य से आयोजित उक्त विशेष अवधि के दौरान किसान सलाहकार को संबंधित पैक्स/व्यापार मंडल के क्रय केन्द्र पर उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है। धान अधिप्राप्ति की इस पूरी प्रक्रिया के अनुश्रवण के लिए प्रखंड स्तर पर जिला कृषि पदाधिकारी के माध्यम से नोडल पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किए जाएंगे। संबंधित अधिकारी और कर्मचारी यह सुनिश्चित करेंगे सभी इच्छुक किसानों से धान अधिप्राप्ति हो जाए। इसके लिए विभागीय निर्देश के आलोक में कृषि विभाग एवं सहकारिता विभाग के पदाधिकारी को समन्वय के साथ कार्य करने का निर्देश दिया गया है। इस अवसर पर जिला कृषि पदाधिकारी शैलेश कुमार, जिला सहकारिता पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार शर्मा एवं जिला जनसंपर्क पदाधिकारी भुवन कुमार भी मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in