pacs-union-submits-memorandum-to-dm-regarding-paddy-procurement-problem
pacs-union-submits-memorandum-to-dm-regarding-paddy-procurement-problem

धान अधिप्राप्ति समस्या को लेकर पैक्स संघ ने डीएम को ज्ञापन सौंपा

सहरसा,15 फरवरी(हि.स.)।जिला पैक्स संघ की बैठक में लिए गए निर्णय को लेकर संंघ सदस्यों ने सोमवार को जिलाधिकारी को चार सूत्री मांंगों का ज्ञापन सौंपा। संघ अध्यक्ष शिव कुमार यादव ने बताया कि स्थानीय जिला प्रशासन द्वारा धान अधिप्राप्ति कार्य में व्यवधान उत्पन्न करने पैक्स संघ की बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में जिला प्रशासन द्वारा अधिप्राप्ति में व्यवधान मुद्दे को लेकर गंभीरता पूर्वक विचार किया गया। उन्होंने बताया कि पैक्सो द्वारा किसानों का धान खरीदने पर जिला सहकारिता कार्यालय द्वारा ऐप में लोड किसानों को डिलीट कर दिया जाता है। पूर्व में क्रय किए गए किसानों का एडवाइस निर्गत नहीं किया जाता है। सीएमआर स्वीकृति आदेश निर्गत नहीं किया जा रहा है।जमा सीएमआर की राशि आवंटन रहने के बावजूद एसएफसी द्वारा भुगतान नहीं किया जाता है। इस मामले को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया है। उन्होंने बताया कि सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 24 घंटे के अंदर धान अधिप्राप्ति कार्य विधिवत प्रारंभ नहीं किया जाता है तो जिला संघ अपने किसानों के साथ मिलकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। शिष्टमंडल में महामंत्री हरेंद्र कुमार खांं, रमेश चंद्र ठाकुर, नीरज कुमार निराला, सत्यनारायण यादव, श्रीकांत साह, नवीन कुमार, शिव नारायण साह, रोहित कुमार सहित अन्य शामिल थे। हिन्दुस्थान समाचार/अजय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in