pacs-president-jitendra-made-ambulance-available-free-of-cost-to-the-people-in-the-epidemic
pacs-president-jitendra-made-ambulance-available-free-of-cost-to-the-people-in-the-epidemic

पैक्स अध्यक्ष जितेंद्र ने महामारी में लोगों को निःशुल्क उपलब्ध कराया एम्बुलेंस

बगहा, 16मई(हि.स.)। पश्चिम चम्पारण के नरकटियागंज शिकारपुर थाना क्षेत्र के शिकारपुर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार राव ने समाजहित में अनोखा काम करते हुए अपने गांव में महामारी कोरोना से लड़ने के लिए एक एम्बुलेंस डोनेट किया है, जिसकी चर्चा पूरे क्षेत्र में कई जा रही है। उल्लेखनीय है कि बीते दिन कोरोना महामारी से पीड़ित लोग एम्बुलेंस के अभाव में नरकटियागंज में ठेला पर ले जाते दिखें।इसी को देखते हुए पैक्स अध्यक्ष अपने निजी कोष से पंचायतवासियों के लिए एक एंबुलेंस समर्पित किया है। पैक्स अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार राव ने कहा है, कि गरीबों का सेवा सबसे बड़ी सेवा होती है, ऐसे में किसी कारणवश दुर्घटनाएं या किसी को अस्पताल निजी क्लिनिक में जाने में गाड़ी की आवश्यकता होती है और गाड़ी नहीं मिलने या अस्पताल में समय से ना पहुंचने के कारण उनकी मृत्यु होती है, ऐसी स्थिति में उन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।इसी को देखते हुए हमने अपने पंचायत के सभी पंचायत वासियों को एक एंबुलेंस गांव को समर्पित किया है, जो किसी भी समय किसी भी परिस्थिति में मरीजों को ले जाने के लिए उन्हें यह एंबुलेंस 24 घंटा उपलब्ध रहेगा। पैक्स अध्यक्ष जितेंद्र कुमार राव ने आगे कहा कि शिकारपुर पंचायतवासियों के गरीब,बेबस लाचार व अन्य लोगों के लिए मैंने फ्री एम्बुलेंस सेवा दिया था, लेकिन कोरोना जैसे महामारी के चलते पंचायत के अलावा अनुमण्डल अस्पताल से फोन आता है या बीडीओ व अन्य पदाधिकारीयो का का सूचना आता है, तो हम अपना एम्बुलेंस भेज देते हैं।आगे उन्होंने बताया कि एम्बुलेंस के लिए परमानेंट एक ड्राइवर को बहाल किया गया है। किसी कारणवश ड्राइवर के नहीं रहने पर खुद से एम्बुलेंस चलाकर लोगों का सेवा करते रहते हैं। हिन्दुस्थान समाचार /अरविंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in