pacs-election-preparations-to-be-completed-on-february-15-and-16-pacs-elections-dm
pacs-election-preparations-to-be-completed-on-february-15-and-16-pacs-elections-dm

पैक्स चुनाव की तैयारियां पूरी 15 एवं 16 फरवरी को होने हैं पैक्स चुनाव :डीएम

मोतिहारी,13 फरवरी (हि.स.)। जिला में पैक्स चुनाव को लेकर जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने शनिवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रेसवार्ता कर बताया कि पूर्वी चम्पारण में 15 एवं 16 फरवरी को पैक्स चुनाव होने हैं। जिसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। जिसमें 55 पीसीसी, 18 सेक्टर एवं 14 जोनल बनाया गया है।जिले के 13 प्रखंडों में 41 पैक्सों में कुल 208 मतदान केंद्रों पर 85,807 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जबकि 11 पैक्सों में निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं जिसका चुनाव नहीं होगा। 9 प्रखंड के 21 पैक्सों में 15 फरवरी को आदापुर, रक्सौल,घोड़ासहन, चिरैया,पकड़ीदयाल, तेतरिया,चकिया, अरेराज, मोतिहारी तथा 4 प्रखंड के 20 पैक्सों में 16 फरवरी को मधुबन, ढाका, मेहसी एवं कल्याणपुर में सुबह 6.30 से शाम 4.30 तक होगा चुनाव होगा। वहीं कोविड19 को लेकर सोशल डिस्टेंसीग, मास्क ,सेनिटाइजर इत्यादि का प्रयोग करते हुए चुनाव सम्पन्न कराया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in