oxygen-supply-will-be-monitored-under-the-leadership-of-ddc
oxygen-supply-will-be-monitored-under-the-leadership-of-ddc

डीडीसी के नेतृत्व में होगा ऑक्सीजन आपूर्ति का अनुश्रवण

बेगूसराय, 19 अप्रैल (हि.स.)। सभी अस्पतालों में गैस की ऑक्सीजन की उपलब्धता तथा चिकित्सा से बातें बेहतर संचालन के लिए सोमवार को डीडीसी की अध्यक्षता में चार सदस्यीय कमेटी बनाया गया है। डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि तकनीकी विकास निदेशालय बिहार के निदेशक से प्राप्त निर्देश के आलोक में जिले में कोविड संक्रमित मरीजों के समुचित प्रबंधन एवं चिकित्सीय व्यवस्था के बेहतर संचालन के लिए ऑक्सीजन के आपूर्ति के अनुश्रवण एवं समन्वय के लिए उप विकास आयुक्त सुशांत कुमार की अध्यक्षता में चार सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। समिति में सदर एसडीओ (9473191414), अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी (9934140480) तथा जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी (9470003103) शामिल हैं। डीएम ने बताया कि गठित समिति जिला के सभी अस्पतालों में ऑक्सीजन की मांग एवं आपूर्ति की गहन समीक्षा तथा अनुश्रवण का कार्य करते हुए जिला के सभी ऑक्सीजन सप्लायरों एवं लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन गैस कंपनी के साथ समन्वय स्थापित करते हुए ऑक्सीजन गैस की निर्बाध आपूर्ति के लिए प्रयत्नशील रहेगी। संक्रमण में अप्रत्याशित वृद्धि के मद्देनजर प्रभावित व्यक्तियों के समुचित ईलाज के लिए विभिन्न सरकारी संस्थानों, निजी आईसोलेशन संस्थानों को चिन्हित किया गया है। इन संस्थानों एवं निजी अस्पतालों में भर्ती मरीजों का प्रत्येक दिन अनुश्रवण करने के लिए वरीय उप समाहर्ता अनीस कुमार तथा सामाजिक सुरक्षा कोषांग थी सहायक निदेशक भुवन कुमार को प्रतिनियुक्त किया गया है। प्रतिनियुक्त पदाधिकारी सभी चिन्हित सरकारी संस्थानों एवं निजी अस्पतालों के प्रबंधक से समन्वय स्थापित कर दैनिक रूप से बेड की जानकारी प्राप्त करेंगे ताकि कोविड संक्रमित मरीजों का बेहतर प्रबंधन संभव हो सके। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in