oxygen-plant-set-up-from-pm-care-fund-will-prove-to-be-a-boon-giriraj-singh
oxygen-plant-set-up-from-pm-care-fund-will-prove-to-be-a-boon-giriraj-singh

वरदान साबित होगा पीएम केयर फंड से स्थापित ऑक्सीजन प्लांट : गिरिराज सिंह

बेगूसराय, 26 अप्रैल (हि.स.)। कोरोना की दूसरे लहर में संक्रमितों के इलाज के लिए ऑक्सीजन की हो रही कमी के मद्देनजर प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और आपदा राहत कोष (पीएम केयर फंड) से देश के 551 अस्पतालों में मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट लगाने के प्रधानमंत्री की घोषणा का हर ओर जोरदार स्वागत किया गया है। इन 551 अस्पतालों में बेगूसराय का नाम रहने से संक्रमण से अति प्रभावित हो रहे जिले के लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है। इससे लोगों में नई आशा का संचार हुआ है। स्थानीय सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस घोषणा का स्वागत किया है। बेगूसराय में इलाजरत संक्रमितों की संख्या बढ़कर पांच हजार के करीब पहुंच गई है तथा जिला प्रशासन द्वारा दो ऑक्सीजन प्लांट चालू कराए जाने के बावजूद ऑक्सीजन के लिए मारामारी की खबर मिल रही है। ऐसे में प्रधानमंत्री की घोषणा यहां के लोगों के लिए वरदान साबित हो सकती है। गिरिराज सिंह ने प्रधानमंत्री की घोषणा का स्वागत करते हुए कहा है कि ऑक्सीजन संकट पर अंकुश लगाने तथा जरूरतमंद लोगों की मदद करने का यह एक बड़ा फैसला है। हम पीएम केयर फंड के माध्यम से देश भर में सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं में 551 पीएसए ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट स्थापित करने के लिए धन आवंटित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को धन्यवाद देता हूं। उन्होंने कहा कि पीएम केयर फंड से जिला मुख्यालयों के अस्पतालों में 551 ऑक्सिजन प्लांट लगेंगे, बिहार के चुनिंदा शहरों में बेगूसराय भी शामिल किया गया है। इसके अलावा बिहार में भागलपुर, भोजपुर, दरभंगा, गया, गोपालगंज, कटिहार, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, नालंदा, पश्चिम चंपारण, पटना, पूर्णिया, सहरसा एवं वैशाली में भी मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाएंगे। भाजपा मीडिया सेल के प्रदेश संयोजक विधायक कुंदन कुमार ने भी प्रधानमंत्री की घोषणा का स्वागत करते हुए आभार जताया है। कुंदन कुमार ने कहा कि इससे ऑक्सीजन की किल्लत दूर होकर पर्याप्त मात्रा में आपूर्ति सुनिश्चित होगी। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in