outstanding-marks-obtained-in-matriculation-due-to-self-study-and-online-studies
outstanding-marks-obtained-in-matriculation-due-to-self-study-and-online-studies

स्वाध्याय और ऑनलाइन पढ़ाई की बदौलत मैट्रिक में मिले उत्कृष्ट अंक

बेगूसराय, 05 अप्रैल (हि.स.)। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से सोमवार को जारी किए गए मैट्रिक के रिजल्ट ने यह साबित कर दिया है कि स्वाध्याय और ऑनलाइन पढ़ाई की बदौलत बगैर स्कूल गए भी उत्कृष्ट सफलता प्राप्त किया जा सकता है। जारी रिजल्ट में बेगूसराय के अधिकतर छात्रों ने प्रथम श्रेणी से पास किया है और यह सरकारी स्कूल के बच्चों ने शिक्षक नहीं स्वाध्याय के बल पर सफलता प्राप्त की है। दूसरी ओर निजी संस्थान में पढ़ने वाले बच्चों ने ऑनलाइन पढ़ाई और शिक्षकों के निर्देशन की बदौलत अच्छा अंक प्राप्त किया है। फंडामेंटल कोचिंग संस्थान के छात्र सम्राट कुमार ने मैट्रिक परीक्षा में टॉप टेन में जगह बना कर इतिहास रचा है। इसी संस्थान के रूपेश कुमार ने 472 अंक प्राप्त किया और केशव कुमार 467 अंक लाकर जिला के टॉप टेन में अपना स्थान बनाया। साक्षी कुमारी को 463, सुजाता कुमारी को 456, इनामुल को 451 एवं मुकेश को 443 अंक मिले हैं। निदेशक मोहन सिंह ने कहा कि दशकों से यह संस्थान शिक्षा जगत में उत्कृष्ट स्थान पर रहा है। टॉप टेन में शामिल सम्राट कुमार के पिता पेशे से प्राइवेट शिक्षक हैं, उन्होंने कहा कि सम्राट प्रतिदिन आठ घंटे अध्ययन करता था। संरक्षक अरुण कुमार ने कहा कि परिणाम को गौरवान्वित कर रहा है, 63 छात्रों ने 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति ला दिया है। बच्चों ने कहा कि कोरोना के कारण स्कूल पिछले साल से ही बंद रहा। इसके बावजूद हम लोगों ने शिक्षकों के मार्गदर्शन में ऑनलाइन पढ़ाई की। ऑनलाइन पढ़ाई एवं गुरुजनों का आशीर्वाद उत्कृष्ट अंक के रूप में मिला है। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in