Opposition should play a positive role, leaving out anticipation: RK Sinha
Opposition should play a positive role, leaving out anticipation: RK Sinha

बकांड प्रत्याशा छोड़ सकारात्मक भूमिका निभाए विपक्ष :आरके सिन्हा

-कहा, जिस एनडीए सरकार के चलने पर विपक्ष को था संदेह वह पूरे शान से चल रही है पटना, 11 जनवरी (हि.स.) । भाजपा के संस्थापक सदस्य व पूर्व सांसद आरके सिन्हा ने विपक्षी दलों को बकांड प्रत्याशा छोड़कर सार्थक और सकारात्मक भूमिका निभाने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के साथ शुरू से बड़ी समस्या यह रही है कि वह सोचती है कि शासन करना तो उसके अलावा किसी को आता ही नहीं है। कांग्रेस अन्य विपक्षी दलों के शासन को हर तरह का जोड़-तोड़, भ्रष्टाचार, लूट-खसोट ही मानती रही है। उन्होंने सोमवार को बयान जारी कर कहा कि मुझे याद है जब वर्ष 2014 में पहली बार नरेन्द्र मोदी पूर्ण बहुमत लेकर आए तो, कांग्रेस के लोगों ने कहना शुरू कर दिया कि यह सरकार तो चलेगी ही नहीं। यह तो गिर जायेगी। इनको सरकार चलाने का अनुभव ही नहीं है। यह सरकार काम नहीं कर सकती जैसे अफवाहों को फैलाने में पूरी कांग्रेस लग रही। खैर, वह मोदी सरकार तो पूरे पांच वर्ष बहुत बढ़िया से चली और विकास का खूब काम भी हुआ। श्री सिन्हा ने कहा कि मोदी जी फिर उससे अधिक बहुमत से दोबारा जीत कर आये। फिर भी कुछ न कुछ विरोधी दलों को बोलने की आदत है, तो वे बोल ही रहे हैं। उन्हें पच नहीं रहा है कि देश में शासन करने के लिए एक गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री बैठा हुआ है और बढ़िया काम कर रहा है। श्री सिन्हा ने कहा यही प्रवृति अब बिहार में भी फैल गयी है और राजद भी जो शुरू से ही कांग्रेस विरोधी राजनीति करते थे, अब कांग्रेस के सुर में सुर मिलाकर बोलने लग गये हैं कि नीतीश जी की सरकार नहीं चलेगी। उन्होंने कहा कि अरे भाई, नीतीश जी सातवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बने हैं, जो बिहार में कोई भी नहीं बना है अब तक। उन्हें जो अनुभव है, पहले उतना प्राप्त कर लें, फिर बोलें। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव रंजन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in