opposition-boycott-the-proceedings-of-the-house
opposition-boycott-the-proceedings-of-the-house

विपक्ष ने किया सदन की कार्यवाही का बहिष्कार

पटना, 24 मार्च (हि.स.)। बिहार विधानसभा में मंगलवार को हुई घटना के विरोध में बुधवार को विपक्ष के नेताओं ने सदन की कार्यवाही का बहिष्कार किया। एक तरफ विधानसभा की कार्यवाही जारी है और दूसरी तरफ सदन से बाहर विधानमंडल परिसर में विपक्षी विधायक धरने पर बैठे हैं और उन्होंने गार्डन एरिया में ही समानांतर सदन चलाने की शुरुआत कर दी है। विपक्षी सदस्यों ने राजद विधायक और विधानसभा उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार भूदेव चौधरी को स्पीकर बनाकर कार्यवाही शुरू की है। विपक्ष का आरोप है कि सरकार उसकी आवाज दबाना चाहती है। सदन में अगर विपक्ष की आवाज की अहमियत नहीं तो फिर ऐसे में सदन के अंदर जाकर विपक्षी सदस्य क्या करेंगे। विपक्ष के सदस्य लगातार यह मांग कर रहे हैं कि मंगलवार को विधायकों को लात-घूंसे से पीटने वाले पुलिसकर्मियों और अधिकारियों के ऊपर कार्यवाही की जाए।राजद के साथ-साथ कांग्रेस वामदलों के विधायक भी सदन की कार्यवाही का बहिष्कार कर रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in