opd-service-to-be-started-in-super-specialty-hospital-from-may-ashwini-choubey
opd-service-to-be-started-in-super-specialty-hospital-from-may-ashwini-choubey

सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में मई से शुरू हो जाएगी ओपीडी सेवा :अश्विनी चौबे

भागलपुर, 5 अप्रैल (हि.स.)। केंद्रीय स्वास्थ्य एव परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे सोमवार को भागलपुर पहुंचे। जहां केंद्रीय मंत्री ने सिविल सर्जन समेत स्वास्थ्य विभाग के तमाम अधिकारियों के साथ बैठक कर कोविड और भागलपुर में बन रहे सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल समेत स्वास्थ्य विभाग से संबंधित कई तरह की जानकारी ली। स्वास्थ्य मंत्री ने जिला अतिथि गृह में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर स्वास्थ्य समेत कई मुद्दों पर अपनी बात रखी। केंद्रीय मंत्री ने कोविड के बढ़ते मामले को लेकर जहां चिकित्सकों और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया। वहीं आमलोगों से वैक्सीन लेने और सावधानी बरतने की बात कही। मंत्री ने कहा कि भारत दुनिया का पहला देश है, जहां डिजिटल निगरानी प्रणाली को अपनाया गया। स्वदेशी वैक्सीन देश के साथ दुनिया के 76 देशों में भेजी जा रही है। मंत्री ने कोविड को लेकर देशवासियों से नियमित रूप से मास्क लगाने और सामाजिक दूरी का पालन की बात कही। इसके अलावा मंत्री ने भागलपुर में बन रहे सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के कार्य प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि यहां मई में ओपीडी सेवा और अगस्त माह में पूरी तरह से सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल आम लोगों के लिए शुरू हो जाएगा। जिससे बड़ी बीमारियों या विशेष परिस्थिति में भी मरीजों का इलाज भागलपुर में ही हो सकेगा। बंगाल और असम विधानसभा चुनाव पर मंत्री चौबे ने कहा कि दोनों राज्यों में बीजेपी बहुमत से सरकार बनाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in