one-hundred-people-corona-infected-in-indian-oil39s-refinery-township-entry-stopped
one-hundred-people-corona-infected-in-indian-oil39s-refinery-township-entry-stopped

इंडियन ऑयल के रिफाइनरी टाउनशिप में एक सौ लोग हुए कोरोना संक्रमित, प्रवेश पर रोक

बेगूसराय, 15 अप्रैल (हि.स.)। बिहार की औद्योगिक राजधानी बेगूसराय में कोरोना वायरस ने भयानक रूप ले लिया है। यहां सात सौ से अधिक लोगों का इलाज होम आइसोलेशन एवं अस्पतालों में चल रहा है। कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने के साथ अब मौत का भी सिलसिला शुरू हो गया है। बुधवार की देर रात भी बेगूसराय के एक व्यक्ति की मौत पटना में इलाज के दौरान हो गई है। परदेस से आने वाले में संक्रमितों की संख्या बढ़ने के अलावा बेगूसराय सदर अस्पताल के स्टाफ तथा विभिन्न सरकारी विद्यालयों में 25 से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं। विभिन्न कार्यालय के अलावा अखबार के कार्यालय में भी कोरोना की एंट्री हो गई है। सबसे अधिक प्रभावित इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसीएल) का बरौनी रिफाइनरी हो गया है। बरौनी रिफाइनरी टाउनशिप में एक सौ से अधिक लोग संक्रमित हो गए हैं। जिसके बाद सभी बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। युद्ध स्तर पर कोरोना जांच एवं वैक्सीनेशन की प्रक्रिया चल रही है। संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच रिफाइनरी के परिचालन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है लेकिन स्थिति यही रही तो रिफाइनरी के परिचालन के लिए सरकारी गाइडलाइन के अनुसार रोटेशन के आधार पर कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जा सकती है। कॉर्पोरेट संचार प्रबंधक अंकिता श्रीवास्तव ने बताया कि संक्रमण में तेजी से हो रही वृद्धि के बाद टाउनशिप में महिला एवं पुरुषों के लिए कल्याण केन्द्र तथा जुबली हॉल में अलग-अलग क्वारेंटाइन सेंटर बनाया गया है। सभी बाहरी लोगों के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। जांच में संक्रमित पाए जाने के साथ ही बिल्डिंग को सील कर जोखिम क्षेत्र (कंटेनमेंट जोन) बनाया जा रहा है। स्वच्छता और सैनिटाइजेशन पर विशेष नजर रखी जा रही है। संक्रमित हुए करीब एक सौ लोगों का क्वारेंटाइन सेंटर एवं होम क्वारेंटाइन में इलाज चल रहा है। कंट्रोल रूम बनाए गए हैं तथा सभी लोगों को लगातार जागरुक करते हुए किसी भी आपात स्थिति की सूचना कंट्रोल रूम में देने का अनुरोध किया गया है। स्थानीय अस्पताल से भी इलाज के लिए टाईअप किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in