one-hundred-bed-isolation-ward-constructed-in-ballia-dm-inspected
one-hundred-bed-isolation-ward-constructed-in-ballia-dm-inspected

बलिया में बना एक सौ बेड का आइसोलेशन वार्ड, डीएम ने किया निरीक्षण

बेगूसराय, 12 अप्रैल (हि.स.)।कोरोना का संक्रमण काफी तेजी से फैलने के बाद इसकी रोकथाम के लिए शासन-प्रशासन लगातार एक्शन मोड मेंं काम कर रही है। प्रोटोकॉल का पालन करें कराने तथा व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए सभी प्रशासनिक अधिकारी सड़क पर उतर आए हैं। डीएम खुद जिला के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर आवश्यक दिशा-निर्देश देने मेंं लगे हुए हैंं। डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर सोमवार को बलिया अनुमंडलीय अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। डीएम ने बताया कि अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए एक सौ बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है। जिसमें 50 बेड ऑक्सीजन सिलेंडर से युक्त है तथा 50 बेड पर पाइप के द्वारा ऑक्सीजन दिए जाने की व्यवस्था की जा रही है। एक सप्ताह के अंदर वह भी तैयार कर लिया जाएगा। एक सप्ताह के बाद एक सौ मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में रखा जा सकेगा। उन्होंने 45 वर्ष से ऊपर वाले लोगों को कोरोना का वैक्सीन लेने की अपील करते हुए कहा कि लोगों में वैक्सीन लेने का उत्साह देखा जा रहा है और अधिक से अधिक लोग वैक्सीन लगवा रहे हैं। घर से बाहर बेवजह नहीं निकलेें, आवश्यक काम हो तभी मास्क लगाकर ही बाहर निकलें और भीड़़-भाड़ वाले जगहों पर जाने से बचें। डीएम ने बताया कि बेगूसराय में कल तक कोविड-19 केे 324 एक्टिव केस आए हैं, आज भी एक सौ से ज्यादा केेस आने की संभावना है। बाहर से आने वाले सभी लोग अनिवार्य रूप से जांच कराएं, किसी भी प्रचार का लक्षण मिलने पर तुरंत स्थानीय अस्पताल से संपर्क करें। मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राकेश रौशन एवं डॉ. संजय कुमार समेत सभी स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in