one-day-strike-by-leftists-in-support-of-farmers
one-day-strike-by-leftists-in-support-of-farmers

किसानों के समर्थन में वामदलों का एक दिवसीय धरना

सहरसा,23 जनवरी(हि.स.)। तीनों काला कृषि कानून को रद्द करने, एमएसपी लागू करने, दिल्ली बोर्डर पर आन्दोलन कर रहे किसानों की मांग को पूरा करने, आंदोलन में शहीद किसानों को राष्ट्र सेवक एवं कृषि सेवक घोषित करते हुए उनके परिजनों को सरकारी नौकरी एवं मुआवजा देने , सरकार के अरियल रवैया के खिलाफ शनिवार को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जी की जयंती अवसर पर वामदलों एवं महागठबंधन दलों के किसान संगठनों द्वारा सत्तर-कटैया प्रखण्ड कार्यालय पर धरना देकर प्रर्दशन किया गया। किसान सभा के प्रांतीय सचिव रणधीर कुमार ने कहा कि हिटलर शाही मोदी सरकार ने देश के किसानों को मारने एवं कंगाल बनाने के लिए एवं कारपोरेट घरानों को मालामाल करने के लिए तीनों काला कृषि कानून बनाया है।जिसको लेकर पूरे देश में किसान लागातार आंदोलन कर रहे हैं। लगभग दो महीने से कड़ाके की ठंड एवं बरसात में भी खुले आसमान के नीचे जीवन मरण की लड़ाई लड़ रहे हैं। 150 से ज्यादे किसान आंदोलन में शहीद हुए हैं। फिर भी सरकार काला कृषि कानून को रद्द नहीं कर रही है जो दूर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा आन्दोलन को समर्थन देने के लिए गणतंत्र दिवस परेड के दिन सहरसा में भी किसान संगठनों द्वारा ट्रेक्टर जुलूस निकाला जाएगा जो ऐतिहासिक होगा। हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in