One day fast in support of Kisan movement
One day fast in support of Kisan movement

किसान आंदोलन के समर्थन एक दिवसीय उपवास

गया, 29 दिसम्बर (हि.स.)। राष्ट्रव्यापी किसान आन्दोलन के समर्थन में किसान मंच की ओर से गांधी चौक, बोधगया में मंगलवार को सामुहिक एक दिवसीय उपवास का आयोजन किया गया। उपवासस आंदोलन में जीवन संघम के अन्टो जोसेफ, महेंद्र प्रसाद, राष्ट्र सेवा दल के कारु, बुद्धा पदयात्री फोरम के संजय आनन्द, एकता परिषद् के जगत भूषण, शत्रुघ्न दास एवं सामाजिक कार्यकर्ता संदीप कुमार शामिल थे। कार्यक्रम के समर्थन में जे. पी. सेनानी जगदेव सिंह, हेना देवी, ज्ञान विज्ञान समिति के बिनोद कुमार, नव निर्माण केन्द्र के राज कुमार रंजन, शुरू फर्रुखाबाद के मो. जसिमुद्दीन, महिला जागृति केन्द्र की रीता कुमारी,शिव प्रसाद, सत्य नारायण मिस्त्री, नन्हु प्रसाद आदि वक्ताओं ने सरकार द्वारा बनाए गए काला कानून का विरोध करने हेतु आम लोगों से अपील की। वक्ताओं ने कहा कि आज देश में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम हो रहे हैं। न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम में खरीद करने वालों वाले को अपराधी घोषित करने संबंधी कानून लागू हो।साथ ही आन्दोलन में शहिद हुए किसानों के प्रति दो मिनट का मौन रखा गया। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in