On the Makar Sankranti in Bhojpur Buxar, lakhs of people took a dip in the Ganges and also performed charity.
On the Makar Sankranti in Bhojpur Buxar, lakhs of people took a dip in the Ganges and also performed charity.

भोजपुर बक्सर में मकर संक्रांति पर लाखों लोगों ने गंगा में लगाई डुबकी,दान पुण्य भी किया

आरा,14 जनवरी(हि. स)।घने कोहरे और भीषण ठंड के बीच मकर संक्रांति के अवसर पर भोजपुर और बक्सर जिलों में लोग गंगा स्नान करने विभिन्न घाटो की तरफ उमड़ पड़े और ठंड की परवाह किये बिना गंगा में खूब डुबकी लगाई। भोजपुर जिले में बड़हरा प्रखंड के सलेमपुर,बलुआ,पीपर पांति, सोहरा त्रिभुआनी, महुली,मौजमपुर,बड़हरा,केशोपुर,एकवना आदि घाटो पर लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया और दान पुण्य किया। मकर संक्रांति के अवसर पर जिले के सोन नद में भी कोइलवर, से लेकर बिंदगावां तक स्नान करने और डुबकी लगाने की होड़ लगी रही। गंगा सोन और सरयू के संगम तट पर हजारों लोगो ने स्नान किया। इस दौरान जगह जगह विभिन्न घाटो पर मेला भी लगा हुआ था। बक्सर जिले के राम रेखा घाट सहित अन्य कई घाटो पर लोगो ने गंगा स्नान किया और दान पुण्य किया। सभी घाटो पर मेला का दृश्य मकर संक्रांति की खूबसूरती को चार चांद लगा रहा था। मकर संक्रांति के अवसर पर कई इलाकों में बच्चों ने पतंगबाजी भी की और जमकर पतंग उड़ाए। मकर संक्रांति के अवसर पर अहले सुबह से ही लोगो का नदी किनारे जाने को ले भीड़ उमड़ी हुई थी जो दोपहर तक अनवरत जारी रही। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in