on-the-initiative-of-the-student-council-the-municipal-corporation-started-cleanliness-in-the-college
on-the-initiative-of-the-student-council-the-municipal-corporation-started-cleanliness-in-the-college

विद्यार्थी परिषद की पहल पर नगर निगम ने शुरू की कॉलेज में साफ-सफाई

बेगूसराय, 23 जून (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) की पहल पर सब्जी मंडी लगने के कारण बदहाल हुए जिला मुख्यालय के जीडी कॉलेज परिसर में पसरी गंदगी को हटाने के लिए नगर निगम और जिला प्रशासन आगे आई है। विद्यार्थी परिषद ने पिछले दिनों साफ सफाई की मांग को लेकर नगर निगम के उप महापौर एवं प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा था। इसके बाद सफाई कार्य एवं ब्लीचिंग के लिए नगर निगम के द्वारा बुधवार को चार सफाई कर्मी भेजे गए तथा उप महापौर ने खुद मौजूद रहकर सफाई का काम शुरू करवाया है। उप महापौर राजीव रंजन ने बताया कि विद्यार्थी परिषद की मांग बिल्कुल जायज है। हम हमेशा यह प्रयास करते हैं कि कॉलेज परिसर साफ सुथरा रहे। विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं की पहल को हम गंभीरता से लेते रहे हैं और आगे भी लेते रहेंगे। पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत चौधरी ने बताया कि विद्यार्थी परिषद सदर एसडीओ एवं नगर निगम को धन्यवाद ज्ञापित करती है, जिन्होंने हमारी मांगों को प्रमुखता से लेकर साफ सफाई का काम शुरू किया है, साथ ही ब्लीचिंग भी किया जाएगा। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सोनू सरकार एवं नगर मंत्री पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि कहने को तो कॉलेज में बहुत सारे छात्र संगठन हैं, लेकिन छात्र सरोकार से उन्हें कोई लेना-देना नहीं है। विद्यार्थी परिषद सभी शैक्षणिक संस्थानों की बेहतरी के लिए हमेशा से प्रयासरत रहा है, जिसका परिणाम सामने है। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in