on-environment-day-two-little-twins-planted-saplings-with-innocent-hands-and-gave-a-big-message
on-environment-day-two-little-twins-planted-saplings-with-innocent-hands-and-gave-a-big-message

पर्यावरण दिवस पर दो नन्हे जुड़वां बच्चों ने मासूम हाथों से पौधे लगा कर दिया बड़ा संदेश

पूर्णिया,05 जून (हि.स.)। बिहार के पूर्णिया में एक भावुक और ऊर्जावान तस्वीर आज पर्यवारण दिवस के दिन आया।लोगों में काफी चर्चा का विषय बन गया।आज तस्वीर और वीडियो है दो 4 साल के जुड़वां बच्चों की जिन्होंने मिट्टी की खुदाई से लेकर पौधे को लगाकर पानी दिया।अपने नन्हे हाथों से खुरपी चलाई ।मिट्टी निकाले पौधे लगाए और मिट्टी से उनकी जड़ को ढकने के बाद उसमें पानी लगाया। इस दौरान दोनों प्यारे बच्चे आपस में बात भी कर रहे थे और एक दूसरे को सलाह भी दे रहे थे ।ये दोनों बच्चों का नाम है हिमांशु दिव्यकृति और दिव्यांशु दिव्यकृति।बनमनखी अनुमण्डल के देवोत्तर गांव के निवासी गोपाल शरण सिंह के बड़े पुत्र रुद्रकांत सिंह के जुड़वा बच्चे हैं। उनके चाचा प्राभात कुमार सिंह ने बताया कि दोनो बच्चे अभी उर्सलाईन स्कूल में पढ़ते हैं ।लॉक डाउन के कारण अभी ऑनलाइन क्लास चल रहा है इसलिए अपने गांव में है। दोनो काफी तेज तर्रार हैं ।कुछ न कुछ एक्टिविटी करते रहते हैं।पिता इंजीनियर हैं।अपने यहां के सभी गाड़ियों,बाईक,ट्रैक्टर,खेती,मुर्गा फार्म,मछली पालन सब के विषय मे पूछते हैं और कुछ न कुछ हाथ बंटाने को तत्पर रहते हैं।आज जब हमलोग और बच्चे की मम्मी पुनिता सिंह पौधे लगा रहे थे तो इनलोगों ने बार बार पूछा क्यों लगा रहे हो।जब बताया गया कारण तो इन लोगों ने जिद कर दी हम लोग भी लगाएंगे ।और इन दोनो बच्चों ने खुद से पौधे लगाए। पर्यवारण दिवस पर इन मासूमों के इस मैसेज से प्यारा संदेश तो अवश्य ही समाज और दुनिया को बहतरीन संदेश देगा । हिन्दुस्थान सामाचार /नंदकिशोर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in