nurseries-are-playing-an-important-role-in-the-success-of-water-life-greenery-scheme-in-the-district
nurseries-are-playing-an-important-role-in-the-success-of-water-life-greenery-scheme-in-the-district

जिले में जल-जीवन-हरियाली योजना की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है पौधशालाएं

मुंगेर, 23 फरवरी ( हि.स.) । वातावरण में सुधार और किसानों के लिए वर्षा के पानी के संरक्षण के लिए बिहार सरकार की ओर से चालाई जा रही जल-जीवन-हरियाली योजना की सफलता में मुंगेर सदर प्रखंड की यह पौधशाला महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है । पूरे मुंगेर जिले में वन विभाग की कुल 9 पौधशालाएं कार्यरत हैं । मुंगेर सदर की यह पौधशाला लगभग पांच एकड़ में फैली है और पर्यावरन,वन और जलवायु परिवर्तन विभाग के अधीन संचालित है । पौधशाला की खूबियां यह है कि यहां लगभग सत्तर प्रकार की प्रजातियों के फलदार, इमारती और औषधीय पौधे तैयार किए जाते हैं । यहां तैयार होने वाले पौधों मे कुछ पौधों की प्रजातियों में शामिल हैं - अर्जुन, आंवला, बहेरा, हर्रे, अमलतास, इमली, खैर, जामुन, महोगनी, कटहल, शीशम, काला शीशम, आम, कदम, गंभार, अनार, बांस ,अमरूद इत्यादि। वन प्रमंडल पदाधिकारी गौरव ओझा ने सोमवार को बताया कि मुंगेर जिले में कुल नौ पौधशालाएं काम कर रही हैं जहां सत्तर प्रकार की प्रजातियों के पौधे तैयार किए जाते हैं । इन पौधशालाओं से जिले की 101 पंचायतों में चल रही जल-जीवन-हरियाली योजना के कार्यान्वयन ,वन विभाग, मनरेगा और जीविका दीदियों की ओर से पंचायत स्तर के सभी प्रकार के वृक्षारोपण कार्यक्रमों के लिए पौधों की आपूर्ति की जाती है । वन प्रमंडल पदाधिकारी कहते हैं कि पौधशालाओं में पौधों की गुणवत्ता और प्रजातियों पर ही वृक्षारोपण की सफलताएं निर्भर करती हैं । बहुत से ऐसे पौधे भी उगाए जाते हैं कि जिससे मनुष्य के साथ-साथ पक्षियों जैसे गिलहरी, कबूतर, कौआ, चिड़ियो को भी भोजन मिलते हैं । वन प्रमंडल पदाधिकारी कहते हैं कि चूंकि बहुत से पौधशालाएं शहर से दूर हैं और बिजली की लाइन वहां तक नहीं पहुची है। इसलिए पौधशालाओं को आत्म-निर्भर बिजली आपूति के मामले में बना दिया गया है और पौधशालाएं सोलर-सिस्टम से अर्जित बिजली पर काम कर रही हैं । सोलर-प्रणाली से प्राप्त बिजली से पौधशालाओं की क्यारियों के पौधों को नियमित पटवन किया जा रहा है । इस पौधशाला की एक खूबी यह भी है कि पौधशाला की क्यारियों में पौधों के नियमित पटवन के लिए पानी टंकी में पानी भरने और पौधशाला में रात्रिकाल में रोशनी की पूरी व्यवस्था सौर उर्जा स्रोत से की जा रही है । सौर-उर्जा पैदा करने के लिए सौर प्लेट और बैटरी स्थापना की गई है । हिन्दुस्थान समाचार/ श्रीकृष्ण/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in