ntpc-organizes-communication-workshop-for-officials
ntpc-organizes-communication-workshop-for-officials

एनटीपीसी ने अधिकारियों के लिए आयोजित किया संचार कार्यशाला

बेगूसराय, 24 मार्च (हि.स.)। संकट के दौरान संचार की भूमिका और मीडिया के विभिन्न साधनों को संभालने के लिए नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (एनटीपीसी) बरौनी ने वरिष्ठ अधिकारियों के लिए क्राईसीस कम्युनिकेशन एंड हैण्डलिग मीडिया तथा पारंपरिक से नई विकसित होती मीडिया विषय पर ऑनलाइन संचार कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के विषय विशेषज्ञ वरिष्ठ पत्रकार शिशिर सिन्हा थे। अधिकारियों के लिए आयोजित इस कार्यशाला के दौरान संकट के दौरान संचार की भूमिका और मीडिया के विभिन्न साधनों को संभालने के लिए कई मुद्दों पर चर्चा की गई। कार्यशाला के मॉड्यूल को यह समझने की दिशा में निर्देशित किया गया कि मीडिया अपने आंतरिक और बाह्य हितधारकों के साथ विभिन्न रूपों में मीडिया के मूल संचार में कैसे अभिन्न भूमिका कैसे निभाता है। कार्यशाला को संबोधित करते हुए शिशिर सिन्हा ने कुछ उल्लेखनीय संचार रणनीतियों को साझा किया और कई सुझावों की भी सिफारिश की। जिन्हें संगठन में बेहतर संचार अभ्यास के लिए शामिल किया जा सकता है। परियोजना प्रमुख आर.के. राउत ने एनटीपीसी द्वारा किए जा रहे संचार के विभिन्न माध्यमों और कार्यों की विस्तार से चर्चा की। उन्होंने अपने संबोधन में सभी प्रतिभागियों की भी सराहना की। इसके साथ ही ऑनलाइन कार्यशाला सफलतापूर्वक एक परस्पर संवादात्मक सत्र के साथ संपन्न हुआ। कार्यशाला में परियोजना प्रमुख आर.के. राउत, महाप्रबंधक (प्रचलन एवं अनुरक्षण) पी.बी. प्रसाद, महाप्रबंधक (परियोजना) एस.के. पांडा, मानव संसाधन प्रमुख एस.पी. दुबे, अपर महाप्रबंधक(संविदा एवं सामग्री) यू.एस. गुप्ता, मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी एस.आर. शर्मा सहित 30 वरिष्ठ पदाधिकारियों ने भाग लिया। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in