ntpc-launches-vaccination-to-protect-against-corona-in-barauni
ntpc-launches-vaccination-to-protect-against-corona-in-barauni

एनटीपीसी बरौनी में कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण शुरू

बेगूसराय, 17 अप्रैल (हि.स.)। नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (एनटीपीसी) बरौनी में भी शनिवार से कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण शुरू हो गया। एनटीपीसी बरौनी स्थित अस्पताल में परियोजना प्रमुख आर.के. राउत ने इसकी शुरुआत की। इसके बाद परियोजना प्रमुख की मौजूदगी में बरौनी पीएचसी प्रभारी डॉ. मनोज कुमार के सहयोग से बड़ी संख्या में अधिकारियों और कर्मचारियों ने कोरोना का टीका लिया। संचार प्रबंधक ने बताया कि एनटीपीसी के नगर परिसर में कोरोना का संक्रमण रोकने एवं जागरूकता अभियान को बढ़ावा देने के लिए यहां भी विशेष अभियान शुरू किया गया है। टीकाकरण के बाद मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एस.आर. शर्मा की देखरेख में 30 मिनट इंतजार के बाद सभी को घर भेजा गया है। टीका लगाने के लिए बरौनी पीएचसी ने नर्स बैजंती कुमारी को लगाया है। उन्होंने टीका लगाते समय सभी लाभार्थियों को प्रोटोकॉल का मंत्र भी याद कराया। मौके पर महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) पी.बी. प्रसाद, मानव संसाधन प्रमुख एस.पी. दुबे, एसोसिएशन के अध्यक्ष भीम सिंह, सचिव सुबर्तो विश्वास, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन) शशिशेखर, सुरक्षा विभाग के देवेन्द्र कुमार एवं मानव संसाधन अधिकारी दिनकर शर्मा समेत सैकड़ों लोगों ने टीका लिया। एनटीपीसी में 11 अधिकारी समेत कुल 65 लोग कोरोना से संक्रमित हैं, इनका इलाज चल रहा है। प्लांट टाउनशिप को लगातार सेनेटाइज किया जा रहा है। लोगों के घर से निकलने पर रोक लगा दी गई है, सब्जी एवं आवश्यक सामान ठेला के माध्यम से घर-घर पहुंचाया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/विभाकर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in