ntpc-executive-director-inspects-eyelash-project
ntpc-executive-director-inspects-eyelash-project

एनटीपीसी के कार्यकारी निदेशक ने किया बरौनी परियोजना का निरीक्षण

बेगूसराय, 26 फरवरी (हि.स.)।बेगूसराय के बरौनी में निर्बाध निर्माणाधीन थर्मल पावर एक्सटेंशन प्लांट के बचे कार्यों को पूरा करने के लिए नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (एनटीपीसी) युद्ध स्तर पर कार्य कर रहे है। कार्य को त्वरित गति से मापदंडों के अनुरूप ससमय कराने को लेकर स्थानीय स्तर के अधिकारी जहां लगातार क्रियाशील हैं। वहीं, दिल्ली मुख्यालय भी इस पर नजर रख रही है तथा लगातार अधिकारियों का दौरा हो रहा है। शुक्रवार को एनटीपीसी के कार्यकारी निदेशक (परियोजना प्रबंधन) प्रेम प्रकाश ने एनटीपीसी बरौनी परियोजना की गतिविधियों का निरीक्षण किया। बरौनी यूनिट पहुंचते ही सबसे पहले उन्होंने परियोजना प्रमुख आर.के. राउत तथा टीम के साथ गंगा मेक-अप पम्प हाउस के इन्टेक पॉइंट का निरीक्षण किया। इसके बाद रेलवे साइडिंग, प्री ट्रीटमेंट प्लांट, वैगन ट्रिपलर, कंटेन्जेन्सी हॉपर में चल रहे कार्यों का गंभीरता से अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान परियोजना प्रमुख महाप्रबंधक (परियोजना) एस.के. पांडा, अपर महाप्रबंधक (सीसीडी) एस.के. अग्रवाल, उप महाप्रबंधक (सीसीडी) धर्मवीर सिंह, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन) शशि शेखर, मानव संसाधन अधिकारी दिनकर शर्मा एवं भेल के महाप्रबंधक राजीव रंजन समेत अन्य वरीय अधिकारी मौजूद थे। निरीक्षण के बाद उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों के साथ सेवा भवन के सभागार में समीक्षा बैठक की। बैठक में जल्द ही बचे कार्य को सफलतापूर्वक समाप्त करने समेत अन्य दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर उन्होंने वृक्षारोपण भी किया। इससे पहले बरौनी यूनिट पहुंचने पर परियोजना प्रमुख आर.के. राउत ने निरीक्षण भवन में स्वागत किया तथा परियोजना की गतिविधियों से अवगत कराया। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in