ntpc-barauni-celebrates-50th-safety-day-week
ntpc-barauni-celebrates-50th-safety-day-week

एनटीपीसी बरौनी में मनाया गया 50वां सुरक्षा दिवस सप्ताह

बेगूसराय, 04 मार्च (हि.स.)। नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (एनटीपीसी) बरौनी में गुरुवार को 50 वां राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस सप्ताह शुरू हो गया। एनटीपीसी बरौनी के परियोजना प्रमुख आर.के. राउत ने प्लांट के सेवा भवन के सामने सुरक्षा ध्वजारोहण कर सुरक्षा दिवस का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि भारत सरकार के श्रम मंत्रालय द्वारा स्थापित राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के स्थापना दिवस को चिन्हित करने के लिए हर साल चार मार्च को राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष का अभियान विषय 'आपदा से सीखो और सुरक्षित भविष्य की तैयारी करो' है। उन्होंने एनटीपीसी के स्वस्थ एवं सुरक्षित भविष्य की कामना करते हुए सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और संविदा कर्मियों को सुरक्षा की शपथ दिलाई। मौके पर सुरक्षा विभाग के देवेंद्र कुमार ने बताया कि सुरक्षा सप्ताह के दौरान विभिन्न तरह की प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान कर्मचारियों को साइट और भारी वाहनों के आवागमन क्षेत्र में संभावित खतरों और स्थितियों को पहचानने एवं प्रोटोकॉल का अनुसरण करने के लिए प्रेरित किया जाएगा।इसके साथ ही कर्मचारियों एवं संविदा कर्मियों के लिए सामूहिक बैठक, जागरूकता अभियान कार्यक्रम, क्विज प्रतियोगिता तथा एनटीपीसी नगर परिसर के गृहणियों और बच्चों के लिए ड्राइंग एवं निबंध प्रतियोगिता आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर पी.बी. प्रसाद महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), एस.के. पांडा महाप्रबंधक (परियोजना), यू.एस. गुप्ता अपर महाप्रबंधक (संविदा एवं सामग्री), साधु खान अपर महाप्रबंधक (एमएम), एस. घोष अपर महाप्रबंधक (ईएमडी), राकेश चौहान अपर महाप्रबंधक (एमई), राजकिशोर प्रसाद अपर महाप्रबंधक (राख उपयोगिता), भीम सिंह अपर महाप्रबंधक (ऐश हैंडलिंग), शशि शेखर उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन) एवं मानव संसाधन अधिकारी दिनकर शर्मा समेत अन्य मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in