NSUI and Youth Congress paid tribute to vigilante
NSUI and Youth Congress paid tribute to vigilante

एनएसयूआई एवं युवा कांग्रेस ने सजग को दी श्रद्धांजलि

बेगूसराय, 29 दिसम्बर (हि.स.)। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) एवं युवा कांग्रेस द्वारा मंगलवार को दो जगहों पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर एआईएसएफ के दिवंगत जिलाध्यक्ष सजग सिंह को नमन तथा आत्मा शांति की प्रार्थना किया गया। जी.डी. कॉलेज परिसर में आयोजित श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए प्रो. कमलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि सजग एक छात्र नेता के साथ-साथ समाजिक योद्धा भी थे, इनका असमय जाना हम सबों की क्षति है। एनएसयूआई के राष्ट्रीय संयोजक निशांत सिंह ने कहा कि सजग व्यक्ति नहीं व्यक्तित्व थे। वे एक छात्र नेता के रूप में भी नाम के अनुसार सजग थे। काफी कम समय में इन्होंने छात्र हित में आंदोलन कर अलग पहचान बनाई थी, लेकिन नियति का नियत कुछ और था। इनके असमय जाने से बेगूसराय जिले ने एक ईमानदार और नेक दिल इंसान खो दिया। यह बदले की भावना में नहीं बदलाव की भावना में काम करते थे। मौके पर युवा छात्र नेता अभिषेक झा, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष प्रिंस कुमार, राजेश, फैयाज रजवी, मुरारी, पवन, आदर्श, राहुल एवं विवेक समेत दर्जनों छात्र उपस्थित थे। दूसरी ओर कांग्रेस भवन में आयोजित श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए एनएसयूआई के प्रदेश सचिव अमन प्रियदर्शी ने कहा कि सजग सिंह मानवता की मिसाल थे। उन्होंने विपरीत विचारधारा वालों को भी हमेशा सम्मान देने का काम किया। युवा कांग्रेस नेता कुमार रत्नेश टुल्लू ने कहा कि हमेशा मुस्कुराता रहने वाले छोटे भाई सजग हर आंदोलन का नेतृत्व सफलता सफलतापूर्वक करते रहे जिसके कारण तमाम संगठनों और बुद्धिजीवियों में उनकी एक अलग पहचान थी। युवा कांग्रेस अध्यक्ष आलोक कुमार आनंद, प्रदेश सचिव रवि कुमार एवं चंदन कुमार आदि ने कहा कि सजग सिंह के जाने से छात्रों-गरीबों का आवाज दब सा गया है। लेकिन हम सब उनके अरमानों को मंजिल तक पहुंचाएंगे। उनके संरक्षण में हमलोग छात्रसंघ चुनाव लड़े थे और उनके ऊर्जा के कयाल थे। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in