now-purnia39s-natural-products-will-be-widely-spread
now-purnia39s-natural-products-will-be-widely-spread

अब पूर्णिया के प्राकृतिक उत्पादनों का होगा व्यापक प्रसार

पूर्णिया,24 फरवरी (हि.स.)। मानव भोजन में घटते शुद्ध और प्राकृतिक आहारों की कमियों को पाटने और प्रकृति तथा प्राकृतिक उत्पादों के प्रति सामाजिक सोच और संरक्षण की एक खास पहल पूर्णिया से शुरु हो रही है। जैविक खेती से भी उन्नत प्राकृतिक खेती के क्षेत्र में आगे बढ़ रहे रामनगर गांव के समर शैल नेचुरल फार्म की इकाई वन्या ने इस उद्देश्य को सहभागिता के साथ आगे बढ़ाने के लिए मुम्बई की एक प्रतिष्ठित संस्था ब्रिंग इंटीग्रेटेड लाजिस्टिक प्राइवेट लिमिटेड के साथ अपनी बहुआयामी कार्ययोजना तय कर ली है। ब्रिंग लाजिस्टिक की ओर से नानक सिंह हंस ने आज यहां प्रेसवार्ता में कहा कि उनके कामों से पूर्णिया में एविएशन और खासकर ट्रासंपोर्टिग एविएशन के कामों को बल मिलेगा। उन्होंने मानव जीवन को प्रकृति का सहचर बताया। उन्होंने अपने ज्वाइंट वर्कआउट प्लान को बहुआयामी और स्थानीय समाज और समुदाय के लिए भी उपयोगी बताया। उन्होंने अपनी कार्ययोजना के तहत स्थानीय समुदाय के विभिन्न विकास जैसे, शिक्षा स्वावलंबन और व्यवसाय के लिए कई तरह के काम करने की योजना रखी है। उन्होंने बताया कि पूर्णिया को उनके प्रयासों से उत्तर-पूर्व के नेचुरल प्रोडक्ट्स के बड़े हब के रुप में लाया जा सकेगा। इस बाबत समर शैल नैचुरल फार्म के मालिक हिमकर मिश्र ने जोर देकर कहा है कि प्राकृतिक उत्पादन और इसके विस्तारण के प्रति जापानी कृषि दार्शनिक फूकवोका के प्राकृतिक खेती के सिद्धान्त पर दोनों संस्थाएं भविष्य में काम करेंगी। बीते चार दिनों के प्रवास में मुम्बई के नानक सिंह हंस ने समर शैल नेचुरल फार्म की मल्टीलेयर फार्मिंग और यहां के उत्पादों को काफी करीब से देखा और इसके बाबत सलाह जारी किये। हंस, हिमकर मिश्र की सोशल मीडिया में हुई वीडियो की लोकप्रियता को देखकर यहां मिलने आये थे। वे यहां की जलवायु, खेती, सिचाई के तौर तरीकों और वनस्पतियों का सानिध्य पाकर काफी खुश नजर आए और उन्होंने इस काम को समाज और देशहित का काम बताया। हंस के प्रवास के बाद अब दोनों पक्षों की ओर से प्राकृतिक कृषि विपणन के क्षेत्र में फ़ार्म की भूमिका को राष्ट्रीय पहचान देने और इसे सामाजिक सहभागिता के साथ आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। इस निर्णय से पूर्णिया को प्राकृतिक उत्पादों की दुनिया में एक बड़ी पहचान मिलेगी। हिन्दुस्थान सामाचार/नन्दकिशोर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in