notorious-bandit-leader-phulena-chaudhary-arrested-by-police
notorious-bandit-leader-phulena-chaudhary-arrested-by-police

कुख्यात दस्यु सरगना फूलेना चौधरी पुलिस के गिरफ्त में

बगहा, 14 अप्रैल(हि.स.)।चंपारण- गोपालगंज जिला के दियारा इलाके में आतंक का पर्याप्त रहा कुख्यात दस्यु सरगना बीरबल चौधरी उर्फ फुलेना चौधरी को पूर्वी चम्पारण की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।दस्यू सरगना फूलेना पर कई लाख की रंगदारी मांगने, सात लोगों को एक साथ हत्याकर मौत की नींद सुला देने का आरोप है।ग्रामीणों के अनुसार कुख्यात दस्यु सरगना को मोतिहारी पुलिस के द्वारा सुगाव द्विवारदेवी मठ के समीप मन के किनारे से गिरफ्तार कर लिया गया है, इसकी पुष्टि, बेतिया एसपी ,उपेंद्र नाथ वर्मा ने भी की है। कुख्यात दस्यु सरगना पर कई जिले के विभिन्न थानों में दर्जनभर कांड दर्ज है, पुलिस उसका अपराधिक इतिहास खंगाल रही है। बेतिया की पुलिस भी कुख्यात दस्यु सरगना को कई मामले में पूछताछ के लिए रिमांड पर ले सकती है। ज्ञातव्य हो कि वर्ष 1984 में मिनी चंबल के नाम से मशहूर ,पश्चिम चंपारण जिला के योगापट्टी थाना क्षेत्र के ढबेलवा व कोल्हापुर के बीच सरेह में 7 लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई थी।जिन सात लोगों की हत्या की गई थी , उनमें कोल्हापुर गांव निवासी ठग गद्दी ,मोतीलाल गद्दी ,पन्नालाल गद्दी, मोदी गद्दी, मुसाफिर गद्दी, नंदू गद्दी,अमरदेव गद्दी शामिल थे| इन सभी से दस्यु सरगना के द्वारा सात लाख रूपया रंगदारी की मांग की गई थी। मामले में हत्या के बाद योगापट्टी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी, तब से यह कुख्यात अपराधी फरार चल रहा था। हिन्दुस्थान समाचार /अरविंद/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in