no-need-to-run-away-from-the-corona-epidemic-corona-needs-to-be-exterminated-district-administration
no-need-to-run-away-from-the-corona-epidemic-corona-needs-to-be-exterminated-district-administration

कोरोना महामारी से भागने की नही कोरोना को भगाने की जरूरत है:जिला प्रशासन

बक्सर 13 अप्रैल (हि.स.)। जिलाधिकारी अमन समीर ने मंगलवार को केन्द्रीय स्वाथ्य राज्य मंत्री सह स्थानीय सांसद आश्विनी चौबे के साथ करोना की मौजूदा स्थिति और निरोधी उपाय को लेकर बैठक की। बैठक के बाद जिलाधिकारी अमन समीर ने लोगो से आग्रह किया कि कोरोना महामारी से भागने की नही कोरोना को भगाने की जरूरत है। बैठक के दौरान डीएम ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि प्रथम फेज में कोरोना के अंतिम संक्रमित मरीज 17 जनवरी को पाया गया था। पर पर्व आदि अवसरों को लेकर परदेश से लौटे लोगो की भीड़ ने कोरोना के फेज-टू को बढाने का काम किया है। इस दौरान दूसरी चरण का पहला केस 19 मार्च को जिले में पाया गया ।सम्भावित खतरे को देख प्रशासन पूर्व से ही अलर्ट था कारण है कि प्रशासन की सजगता से स्थिति काबू में है अन्य जिलो की अपेक्षा बक्सर बेहतर पोजीशन में है। स्थानीय जनता भी प्रशासन का भरपूर सहयोग कर रही है। जनता की सजगता प्रथम चरण की जगह कोरोना के दुसरे चरण को लेकर बेहतर है ।इसका प्रमाण है कि इस बार धार्मिक उत्सवों के दौरान भी धार्मिक आस्था पर लोग काबू पा रहे है।जारी नवरात्र के प्रथम दिन भी आज सुबह गंगा का तट वीरान हैं,पुजारियों को छोड़ मंदिरों में लोगो की उपस्थिति नही है। उन्होंने कहा कि बीते 24 घंटे के दौरान जिले में कुल एक्टिव केस 135 है। पर सावधानी हटी दुर्घटना घटी का भय अब भी है। जिला प्रशासन की ओर से मास्क चेकिंग अभियान तेजी से चलाया जा रहा है । आश्चर्य यह है कि कोरोना को लेकर खुद स्थानीय जनप्रतिनिधि लापरवाह दिख रहे है।हालांकि जिले में 11 अप्रैल से 14 अप्रैल तक टीका उत्सव मनाया जा रहा है,जहां टीका केन्द्रों पर लोगो की उपस्थिति संतोष जनक है। ग्रामीण टीकाकरण केन्द्रों पर लोगो की उपस्थिति अभियान की सफलता और लोगो की सजगता को दर्शा रहा है ।जिलास्वास्थ्य विभाग की ओर से बताया गया है कि 45 से ऊपर की लोगो में पचास फीसदी लोगो को टीका देने का कार्य किया जा चुका है।इस बाबत जन जागृति जारी है। हिन्दुस्थान समाचार /अजय मिश्रा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in