no-crowds-gathered-in-mosques-in-the-first-episode-of-ramadan
no-crowds-gathered-in-mosques-in-the-first-episode-of-ramadan

रमजान के पहले जुम्मे में मस्जिदों में नहीं जुटी भीड़

बेगूसराय, 16 अप्रैल (हि.स.)। कोरोना संक्रमण के दहशत और अघोषित लॉकडाउन के बीच रमजान के पहले जुम्मे पर जिलेभर में रोजेदारोंं ने शुक्रवार को घरों में ही नमाज अदा कर कोरोना वायरस के खात्मे की दुआ मांगी। लॉकडाउन के कारण सरकार के निर्देश का पालन करते हुए कोई भी व्यक्ति मस्जिद में नमाज अदा करने नहीं पहुंचे। हालांकि जिले के करीब सभी 350 मस्जिदोंं में मौलाना द्वारा सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए नमाज अदा की गई। पहले तक जब रमजान के दौरान जुम्मे की नमाज पढ़ी जाती थी तो मस्जिदों के साथ मुस्लिम बहुल क्षेत्र की रौनक देखते ही बनती थी। सुबह दस बजे के बाद से ही मस्जिद एवं आस-पास के क्षेत्रों में भीड सड़कों पर लगनी शुरू हो जाती थी। विशेषकर रमजान के जुम्मे के दिन नमाजियों की संख्या इतनी हो जाती थी कि मस्जिद नमाज के घंटों पहले पूरी तरह से भर जाती थी। लेकिन आज मस्जिद में केवल मौलाना, इमाम द्वारा ही जुम्मे की नमाज पढ़ी गई। मस्जिद एवं घरों में जुम्मे की नमाज पढ़कर देश में अमन चैन और कोरोना वायरस से मुक्ति की दुआ की। नमाज अदा करने के बाद सभी मुक्तादी और इमाम ने एक साथ हाथ उठाकर अल्लाह से दुआ मांगा और सभी ने सिर्फ मौजूदा हालात में हिंदुस्तान में हो रहे कोरोना के कहर को खत्म कर अच्छी आबोहवा देने और जितने भी लोग बीमार हैं उनकी सेहत अता करने की दुआ किया। कहा कि कोरोना से ग्रस्त लोगों को अल्लाह जल्द से जल्द ठीक कर दें और आपदा को जड़ से खत्म करें। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in