हमने तो माफी मांग ली, नीतीश कुमार कब मांगेंगेः तेजस्वी यादव
हमने तो माफी मांग ली, नीतीश कुमार कब मांगेंगेः तेजस्वी यादव

हमने तो माफी मांग ली, नीतीश कुमार कब मांगेंगेः तेजस्वी यादव

पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने के विरोध में नेता प्रतिपक्ष सहित राजद कार्यकर्ताओं ने चलाई साइकिल पटना, 05 जुलाई (हि.स.)। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के आवाहन पर रविवार को पूरे बिहार में राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं ने 5 किलोमीटर साइकिल चलाकर पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों पर विरोध जताया। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपने बड़े भाई एवं पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव समेत अपने समर्थकों के साथ पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास से साइकिल चलाकर राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यालय पहुंचे और पार्टी के 24 वें स्थापना दिवस पर दीप जलाकर समारोह का शुभारंभ किया। इस मौके पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता अपने मतभेद को भुला एकजुट होकर लालू प्रसाद के सामाजिक न्याय के आदर्शों को प्रचारित प्रसारित करें। लोगों को बतायें कि हमारे नेता लालू प्रसाद यादव ने किस प्रकार सामाजिक परिवर्तन करने का काम किया है। इसके कारण आज समाज के सबसे अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों को भी सत्ता का सुख प्राप्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार में रहते हुए बहुत सारी गलतियां होती हैं। हमने तो माफी मांग ली है, लेकिन नीतीश कुमार अपने 15 साल के शासन में बालिका गृह कांड, सृजन घोटाला, शौचालय घोटाला, धान घोटाला, पटना को नरक बनाने और चमकी बुखार से मरने वाले बच्चों के परिवार से कब माफी मांगेंगे। इस सरकार को उन मजदूरों से भी माफी मांगने चाहिए जिन मजदूरों को वह बिहार घुसने नहीं दे रहे थे तथा प्रवासी मजदूरों को अपराधी तक करार दे रहे थे। इससे पहले पार्टी कार्यालय में तेजस्वी यादव के पहुंचने पर वहां उपस्थित कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। स्वागत करने वाले लोगों में राजद के प्रदेश महासचिव भाई अरुण, निराला यादव, मदन शर्मा, निर्भय अंबेडकर, उपेंद्र चंद्रवंशी, सरदार रंजीत सिंह प्रमुख थे। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in