nitish-government39s-budget-is-hopeless-and-a-bundle-of-lies-arun-yadav
nitish-government39s-budget-is-hopeless-and-a-bundle-of-lies-arun-yadav

नीतीश सरकार का बजट निराशाजनक और झूठ का पुलिंदा :अरुण यादव

भागलपुर, 22 फरवरी (हि.स.)।युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरुण कुमार यादव ने बिहार सरकार के बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि बजट में गरीब, किसान, मजदूर और युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए कोई प्लानिंग नही है। यह बजट पूरी तरह निराशाजनक और झूठ का पुलिंदा है। श्री यादव ने कहा कि बिहार की सबसे बड़ी आबादी युवाओं और किसानों की है। फिर भी युवाओं और किसानों के लिए बजट में कुछ नही है। बिहार बेरोजगारी का हब बन गया है। राज्य से पलायन जारी है। फिर भी बेरोजगारी को दूर करने के लिए और पलायन रोकने के लियर बजट में कोई योजना नहीं है। राज्य की चौपट शिक्षा व्यवस्था, चौपट स्वास्थ्य व्यवस्था और ध्वस्त कानून व्यवस्था को सुधारने की बजट में कोई रणनीति नहीं है। नीतीश सरकार ने 16 वर्षों के शासनकाल में सृजन सहित 60 बड़े घोटाला के माध्यम से बिहार की खजाना खाली कर आंकड़ेबाजी वाली बजट पेश कर बिहार की जनता को दिग्भ्रमित कर ठगने का काम किया है। हिन्दुस्थान समाचार/बिजय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in