आपदा पीड़ितों का सर्वाधिक ख्याल रख रही है नीतीश सरकारः बिजेंद्र प्रसाद यादव
आपदा पीड़ितों का सर्वाधिक ख्याल रख रही है नीतीश सरकारः बिजेंद्र प्रसाद यादव

आपदा पीड़ितों का सर्वाधिक ख्याल रख रही है नीतीश सरकारः बिजेंद्र प्रसाद यादव

राजद ने जननायक की कुर्सी को भ्रष्टाचार से कलंकित किया नीतीश कुमार के कृषि रोडमैप से किसानों का जीवन स्तर बेहतर हुआ पहले गुजरात से दूध बिहार आता था, अब बिहार का दूध दिल्ली तक जाता है दलित एवं महादलित की बस्तियों में पहली बार शुद्ध पेयजल पहुंचा पटना, 24 जुलाई (हि.स.)। जदयू के विधानसभावार वर्चुअल सम्मेलन के तहत शुक्रवार को सहरसा, शिवहर, मधुबन और नौतन विधानसभा क्षेत्रों के पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ फेसबुक लाइव और डेडिकेटेड ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से वर्चुअल संवाद किया गया। जदयू के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं बिहार के ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि आपदा पीड़ितों का सर्वाधिक ख्याल रख रही है नीतीश सरकार। मुख्यमंत्री कहते हैं कि खजाने पर आपदा पीड़ितों का पहला अधिकार है। इसी के तहत उन्होंने बाढ़ प्रभावित परिवारों को छह-छह हजार रुपये की सहायता और फसल, पशु, सामान एवं मकान के नुकसान का मुआवजा देने का फैसला किया है। इससे संबंधित राशि सबके खाते में एक सप्ताह में चली जायेगी। यादव ने कहा कि राजनीति समाज के कल्याण के लिए होनी चाहिए, परिवार के कल्याण के लिए नहीं। राजनीतिक दल का उद्देश्य सामाजिक उत्थान होना चाहिए, पारिवारिक उत्थान नहीं। यादव ने कहा कि बिहार एक कृषि प्रधान राज्य है। पिछले 15 वर्षों के दौरान राज्य में सड़कों-पुलों का जाल बिछाने, घर-घर बिजली पहुंचाने के बाद कृषि रोडमैप के निर्माण से किसानों का जीवन स्तर बेहतर हुआ है। बिहार में गेहूं, धान, मक्का, सब्जियों सहित कई फसलों का उत्पादन काफी बढ़ गया है। आज बिहार के मक्का और कोसी के बांस की मांग देश ही नहीं, विदेशों में भी है। पहले गुजरात से अमूल दूध बिहार आता था, अब बिहार से सुधा दूध दिल्ली तक भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि गंगा के बाद सबसे अधिक पुल कोसी पर बन गया है। कोसी के लिए अब तक कोई रिसर्च सेंटर नहीं था। सुपौल जिले के वीरपुर में देश के दूसरे फिजिकल मॉडलिंग सेंटर (पीएमसी) के निर्माण की महत्वाकांक्षी योजना का कार्य शुरू करने की स्वीकृति जल संसाधन विभाग को मिल चुकी है। यह हिमालय रीजन का सबसे बड़ा रीवर स्टडी सेंटर होगा। नीतीश ने दलित-महादलितों के कल्याण में मिसाल कायम कियाः रमेश ऋषिदेव एससी-एसटी कल्याण मंत्री रमेश ऋषिदेव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समाज के दलित और महादलित वर्गों को आगे बढ़ने का बेहतर अवसर उपलब्ध कराया है। उनके कल्याण और बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए जितनी योजनाएं बनाईं, वह मिसाल है। नल जल योजना से पहली बार दलित महादलित की बस्तियों में शुद्ध पेयजल पहुंचा है। नीतीश ने जननायक कर्पूरी ठाकुर के सपनों को साकार कियाः लक्ष्मेश्वर राय आपदा प्रबंधन मंत्री लक्ष्मेश्वर राय ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सामाजिक सद्भाव के साथ वंचित और शोषित समाज में चेतना जगाई। कल्याण की अनेकानेक योजनाओं के जरिये उन्हें समाज की मुख्यधारा में जोड़ने का काम किया। उन्होंने कहा कि नीतीश ने अति पिछड़े वर्गों के कल्याण के जननायक कर्पूरी ठाकुर के सपनों को साकार किया है। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in