nine-pax-chairperson-results-announced
nine-pax-chairperson-results-announced

नौ पैक्स अध्यक्क्षो का परिणाम घोषित

दरभंगा (बेनीपुर), 17 फरवरी (हि.स.)।प्रखंड एवं नगर परिषद क्षेत्र के नौ पैक्स अध्यक्षों के चुनाव परिणाम की घोषणा सोमवार की देर रात किया गया। निर्वाचित पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी भुवनेश्वर झा ने मतगणना परिणाम की जानकारी देते हुए कहा कि हावी-भौआर पैक्स से आनंद चंद्र झा पप्पू ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी दुर्गानंद झा को 132 मतों से पराजित कर पुनः तीसरी बार पैक्स अध्यक्ष के पद पर कब्जा जमा लिया है। आनंद चंद्र झा को 391 तो दुर्गा नंद झा को 259 मत प्राप्त हुआ। महिनाम पैक्स के अध्यक्ष पद पर भोगेंद्र मिश्र चुनाव जीते हैं। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अरुण कुमार झा को सर्वाधिक 342 मतों से परास्त कर जीत हासिल की है । भोगेंद्र मिश्र को 639 तो अरुण झा को 297 मत प्राप्त हुआ ।हरिपुर अमरेंद्र नारायण झा ने महेश महतो को 38 मतों से मात देकर अध्यक्ष के पद पर काबिज होने में सफलता प्राप्त किए हैं ।अमरेंद्र नारायण झा को 168 तो महेश कुमार महतो को 130 मत मिला रमोली पैक्स के अनिल कुमार झा ने शंकर कुमार झा को एक सौ मत से पराजित करते हुए अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब रहे अनिल कुमार झा को 167 तो शंकर मिश्र को 67 मत प्राप्त हुआ नवादा पंचायत के संतोष कुमार मिश्र ने महेंद्र नारायण झा को 148 मतों के अंतर से पराजित कर दिया संतोष को 414 तो महेंद्र को 230 मत प्राप्त हुआ है। बसुहाम के हरीश चंद्र मिश्र ने राधारमण को 126 मतों से पटखनी देकर अध्यक्ष की कुर्सी पर कब्जा जमा लिया है। हरीश चंद्र मिश्र को 326 तो राधा रमन को 200 मत प्राप्त हुआ ।डखराम के जगदेव यादव ने विजय यादव को 105 मतों से पटखनी देकर अध्यक्ष के पद पर काबिज हुए हैं ।जगदेव को 370 तो विजय को 265 मत प्राप्त हुआ। धेरुख से विजय कुमार झा ने फूल झा को 147 मत से प्राप्त करते हुए पैक्स अध्यक्ष के पद पर कब्जा जमा लिया विजय को 181 फूल झा को 134 मत प्राप्त हुए। वहीं मकरामपुर से कमलेनंदू मिश्र ने रामलला चौधरी को मात्र 2 मतों की अंतराल में हराकर कमलेंदु जीत हासिल कर ली जहां कमलेंद्र मिश्र को 135 मत प्राप्त हुआ तो वही रामलला को 133 मत प्राप्त हुआ है ।जहां मझौरा पैक्स से रामकिशोर ठाकुर एवं बहेड़ा से ओम प्रकाश झा निर्विरोध चुने गए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in