new-session-begins-with-havan-pujan-at-nargakothi-saraswati-shishu-mandir
new-session-begins-with-havan-pujan-at-nargakothi-saraswati-shishu-mandir

नरगाकोठी सरस्वती शिशु मंदिर में हवन पूजन के साथ नये सत्र का हुआ शुभारंभ

भागलपुर, 05 अप्रैल (हि.स.)। पूरनमल सावित्री देवी बाजोरिया सरस्वती शिशु मंदिर नरगाकोठी में सोमवार को सत्र 2021-22 का प्रारंभ हवन पूजन के साथ किया गया। हवन पूजन का प्रारंभ भागलपुर विभाग के विभाग सह प्रमुख विनोद कुमार, शिशु मंदिर प्रभारी जितेंद्र प्रसाद, आचार्य शशि भूषण मिश्र, मनोज तिवारी एवं आचार्या सुप्रिया कुमारी द्वारा मंत्रोचार के साथ किया गया। पश्चात सभी आचार्य आचार्या एवं कर्मचारी के द्वारा हवन किया गया। इस मौके पर विनोद कुमार ने कहा कि आज से नूतन सत्र 2021- 22 का प्रारंभ हवन पूजन से हुआ। हमारे अन्दर जो नकारात्मक शक्तियां थी हवन में उसकी आहुति दे दी और उससे जो लौ निकली उससे वर्ष भर नई ऊर्जा शक्ति प्राप्त हो इसलिए सभी देवताओं का आवाहन करके हम सबों ने उर्ज़ा प्राप्त किया। यह सत्र शैक्षणिक सत्र तथा नव वर्ष जो इसी माह में आने वाला । हम सबों के लिए मंगलमय हो, कल्याणकारी हो, ऊर्जा वर्धक हो, ज्ञानवर्धक हो तथा बलवर्धक हो। ईश्वर से प्रार्थना करते हैं इस सत्र में हम सबों को नई उर्जा, उत्साह, नई स्फूर्ति, उन्नति और ओज प्राप्त हो तथा लक्ष्यानुरूप विद्या भारती के कार्य को आगे बढ़ाते रहें। हमें नया दायित्व मिला है। नई सोच होगी उत्साह उमंग ऊर्जा के साथ कार्य को आगे बढ़ाएंगे सफलता इस सत्र में अवश्य मिलेगी यही मेरी शुभकामना आप लोगों के साथ है। जितेंद्र प्रसाद ने कहा कि विद्यालय एक शरीर है। हम सब उसके अंग हैं। इमानदारी से अगर सभी अंग कार्य करेंगे तो शरीर सही रहेगा। उन्होंने कहा कि जब बच्चे लॉकडाउन के कारण विद्यालय नहीं आ रहे हैं तो पिछले सत्र की तरह ग्रुप बनाकर ऑनलाइन (वर्चुअल) कक्षाएं चलाएंगे। हमारी परंपरा रही है कि किसी भी कार्य को करने से पूर्व ईश्वर का ध्यान करते हैं। आज सत्र प्रारंभ से पूर्व हम लोगों ने ईश्वर का ध्यान किया और हवन पूजन किया सबों को आने वाले समय में सफलता अवश्य मिलेगी। इस अवसर पर विनोद कुमार, जितेन्द्र प्रसाद, मनोज तिवारी, शशि भूषण मिश्र, उपेन्द्र प्रसाद साह, दीपक कुमार, नरेन्द्र कुमार, संजीव ठाकुर, सुबोध ठाकुर, अमर ज्योति, सुबोध झा, शशि कांत गुप्ता, राजेश कुमार, गोपाल सिंह, अंजू रानी, ललिता झा, कविता पाठक, रेणु कुमारी, सुप्रिया कुमारी, अनीता देवी, सुलेखा देवी उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/बिजय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in