नई दिल्ली, मुंबई सहित देश के महत्वपूर्ण स्टेशनों के लिए 19 विशेष ट्रेनों का परिचालन
नई दिल्ली, मुंबई सहित देश के महत्वपूर्ण स्टेशनों के लिए 19 विशेष ट्रेनों का परिचालन

नई दिल्ली, मुंबई सहित देश के महत्वपूर्ण स्टेशनों के लिए 19 विशेष ट्रेनों का परिचालन

लगभग 35 हजार से अधिक यात्रियों ने की यात्रा दानापुर से टाटा, बेंगलुरू, लोकमान्य तिलक टर्मिनल, सिकंदराबाद और पूणे के लिए रवाना हुईं विशेष ट्रेनें पटना से शालीमार, हावड़ा और रांची के लिए एक-एक विशेष ट्रेन खुलीं पटना, 07 जुलाई (हि.स.)। पूर्व मध्य रेल (ईसीआर) के 09 स्टेशनों से मंगलवार को 19 विशेष ट्रेनों का परिचालन किया गया। इससे बड़ी संख्या में यात्री अपने-अपने गंतव्य की ओर रवाना हुए। इन विशेष ट्रेनों से नई दिल्ली, मुंबई, हावड़ा सहित देश के महत्वपूर्ण स्टेशनों के लिए 35 हजार से अधिक यात्रियों ने अपनी यात्रा की। सर्वाधिक 11 हजार यात्रियों को लेकर 6 विशेष ट्रेनें नई दिल्ली के लिए खुलीं, जबकि 3 विशेष ट्रेनों से लगभग 5600 यात्री लोकमान्य तिलक टर्मिनल के लिए रवाना हुए। ईसीआर हाजीपुर के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि आज दानापुर स्टेशन से टाटा, बेंगलुरू, लोकमान्य तिलक टर्मिनल, सिकंदराबाद और पूणे के लिए एक-एक विशेष ट्रेनें रवाना हुईं। इसी तरह पटना से शालीमार, हावड़ा और रांची के लिए एक-एक विशेष ट्रेन खुलीं। जबकि मुजफ्फरपुर स्टेशन से बांद्रा टर्मिनल, अहमदाबाद और दिल्ली के लिए एक-एक विशेष ट्रेन का परिचालन किया गया। इसी क्रम में राजेंद्रनगर टर्मिनल से 2 तथा दरभंगा से 1 विशेष ट्रेन नई दिल्ली के लिए खुली। दरभंगा से लोकमान्य तिलक टर्मिनल के लिए भी 1 विशेष ट्रेन का परिचालन किया गया। इसके अलावा जयनगर, राजगीर, सहरसा, रक्सौल से भी विशेष ट्रेनों का परिचालन हुआ। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in