nepalese-entering-by-making-fake-aadhar-card-increased-strictness-on-the-border
nepalese-entering-by-making-fake-aadhar-card-increased-strictness-on-the-border

फर्जी आधार कार्ड बना कर घुस रहे नेपाली,बॉर्डर पर बढ़ी सख्ती

निर्मली,6 फरवरी (हि. स.)। इन दिनों भारत के कई महानगरों में हजारों की संख्या में नेपाल के नागरिक काम की तलाश में फर्जी तरीके से आधार व वोटर कार्ड बनाकर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर रहे हैं। इनमें से कुछ संदिग्ध लोग भी प्रवेश कर रहे हैं । इंडो-नेपाल बॉर्डर पर दोनों देशों के बीच मैत्री संबंध रहने की वजह से ज्यादा जांच पड़ताल नहीं की जाती है। बॉर्डर खुला रहने का भी नेपाली नागरिक फायदा उठाते हैं। प्रतिदिन भारी संख्या में नेपाली नागरिक अपने परिवार के साथ भारत के पंजाब, हरियाणा, राजस्थान,मुबई सहित अन्य कई महानगरों का रुख कर रहे हैं। भारतीय महानगरों में नेपाली नागरिक विभिन्न तरह के होटल, रेस्तरां, घर फैक्ट्री और कंपनियों में काम करते हैं। वह आसानी से इंडो-नेपाल बॉर्डर को पार कर जाते हैं लेकिन महानगरों की ओर रुख करने के बाद वह भारतीय सीमा में प्रवेश के दौरान पहचान दिखाने के लिए फर्जी तरह से आधार कार्ड एवं अन्य कागजात बनाकर अपने पास रखते हैं। प्रथम दृष्टया कोई भी अधिकारी सिर्फ कागजात देखते हैं। कागजात की जांच नहीं होती है। इसका फायदा उठाकर कई बार असामाजिक तत्व भी नेपाल से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर रहे हैं। मंगलवार को कुनौली भंसार के पाया किनारे एक चाय नास्ते की दुकान पर दर्जनों नेपाली नागरिक गुजरात जा रहे थे । उसी में एक कांछा नाम के नेपाली युवक सोल्टी से बोल रहा था कि एक फर्जी आधार कार्ड पर कुनौली का एक एजेंट इकतीस सौ रुपये लेने की बात कही । जब उसे पता चला कि मीडिया वाले हैं तो एसएसबी कहीं पकड़ ना ले स्कार्पियो रिजर्व कर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर गए । खुला बॉर्डर है चुनौती: बताया जाता है भारत और नेपाल के बीच अधिकांश जगहों पर खुला बॉर्डर है जिसका फायदा नेपाली नागरिक उठाते हैं। सुपौल जिले के कुनौली के समीप सटने वाले बॉर्डर पर प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में नेपाली नागरिक खरीद बिक्री करने के लिए भारतीय सीमा में प्रवेश कर जाते हैं। इसी तरह भीमनगर बॉर्डर पर भी देखा जाता है। हालांकि कुनौली और भीमनगर के इलाकों में 45 वीं बटालियन एसएसबी के द्वारा लगातार नजर भी रखी जाती है। किसी भी तरह की संदिग्ध लोगों की आवाजाही देखने पर स्थानीय पुलिस की मदद से कार्रवाई भी की जा रही है। मैत्री बॉर्डर का फायदा उठाते हैं असामाजिक तत्व: नेपाल बॉर्डर पर मैत्री संबंध होने की वजह से एक दूसरे देशों में आने जाने के लिए कोई खास पाबंदी नहीं है। लेकिन कोविड-19 के बाद से दोनों देशों के रिश्तों के बीच तल्खी आई है। बॉर्डर पर जांच-पड़ताल भी बढ़ाई गई है। भारत के महानगरों में जाने के लिए नेपाली नागरिकों के द्वारा फर्जी आधार कार्ड बना कर भारतीय महानगरों में नौकरी करतें हैं। हालांकि अब बॉर्डर पर सख्ती बढ़ा दी गई है। बीडीओ रामविजय पंडित ने बताया कि इसकी जांच की जाएगी। प्रखंड के जिस भी पंचायत में नेपाली नागरिकों को आधार कार्ड किसी भी जनप्रतिनिधि के पहचान पर बना होगा । उपरोक्त दोनों पर विधि सम्मत कर्रवाई किया जायेगा । हिन्दुस्थान समाचार /सुनील/चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in