nehru-yuva-kendra-trained-youth-for-clean-village-hariyali-village
nehru-yuva-kendra-trained-youth-for-clean-village-hariyali-village

नेहरू युवा केंद्र ने स्वच्छ गांव हरियाली गांव के लिए युवाओं को किया प्रशिक्षित

बेगूसराय, 28 फरवरी (हि.स.)। भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के निर्देशानुसार नेहरू युवा केंद्र बेगूसराय के सौजन्य से रविवार को प्राथमिक विद्यालय अमरपुर के सभागार में स्वच्छ गांव हरियाली गांव पर युवाओं का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसका उद्घाटन मुखिया सीमा कुमारी ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान कैच द रेन के लिए जल संवाद, भाषण प्रतियोगिता एवं हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया। अधिकार बंशीवाल ने युवाओं को स्वच्छ गांव हरियाली गांव पर विशेष रूप से जानकारी देते हुए पर्यावरण संरक्षण, जल संचयन, वृक्षारोपण, कचरा प्रबंधन आदि के बारे में जानकारी दी। प्रो. संजय गौतम ने कहा कि युवा ही भारत के भविष्य हैं, इनकी सकारात्मक सोच ही समर्थ भारत का निर्माण करेगी। महिलाओं को और आगे लाने की जरुरत है ताकि हर क्षेत्र में बराबर का अधिकार मिले। उन्होंने युवाओं को गंदगी मुक्त भारत, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित किया। प्रधानाध्यापक देवेन्द्र कुमार ने स्वच्छता तथा शिक्षक सुरेश कुमार ने हरियाली गांव पर वृक्षारोपण के लिए प्रेरित किया। प्रेम कुमार ने जल संचयन एवं हरेक अवसर पर एक-एक पेड़ लगाने और पर्यावरण को बचाने तथा मिथिलेश कुमार ने युवाओं को गांव को स्वच्छ बनाने का आह्वान किया। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in