मंत्री नीरज ने लालू की बेनामी संपत्ति का किया खुलासा
मंत्री नीरज ने लालू की बेनामी संपत्ति का किया खुलासा

मंत्री नीरज ने लालू की बेनामी संपत्ति का किया खुलासा

पटना, 11 जून (हि स)। बिहार की सियासत का केंद्र लालू का बेनामी संपत्ति बनता जा रहा है। बिहार सरकार के सूचना जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने लालू यादव के जन्मदिन के अवसर पर बड़ा खुलासा किया। उन्होंने बताया कि लालू यादव ने 2003 में 4 नवंबर को अपने सगे बड़े भाई स्व. मंगरु यादव के बेटों से अपने नाबालिग तेज प्रताप के नाम 8 कट्ठा 17 धुर जमीन लिखवा लिया था। उन्होंने जमीन निबंधन के प्रमाणिक दस्तावेज प्रस्तुत करते हुए कहा कि 1989 में पैदा हुए तेज प्रताप के नाम से 1993 में मात्र 4 वर्ष की उम्र में फुलवरिया के लोगों से नौकरी के बदले 3 कट्ठा 11धुर और 6कट्ठा जमीन लिखवा लिया जिसमें खरीददार के रुप में तेजप्रताप यादव और तरुण कुमार यादव वल्द लालू प्रसाद यादव दर्ज है। अब सवाल यह पैदा हो जाता है कि आखिर तरुण कुमार यादव कौन है, कहां है और तेज प्रताप के साथ साझे में ली गई जमीन में दोनों के पिता की जगह लालू यादव का नाम कैसे दर्ज है। यह तो लालू के ऊपर ही सीधा सवाल खड़ा हो रहा है, वर्ना बताएं कि तरुण कौन हैं। साथ ही साथ फुलवरिया के कई लोगों से नौकरी के बदले जमीन लिखवाने के आरोप लगाए हैं। इतना ही नहीं तेजप्रताप के नाम 01.02.94 को भी बलम चौधरी से 2 कट्ठा 16 धुर जमीन लिखवाया गया था. इन सभी रजिस्ट्री में अभिभावक के रूप में किसी का कोई उल्लेख नहीं जो कि सीधे-सीधे बाल उत्पीड़न का मामला बनता है कि आखिर नाबालिग के नाम बिना अभिभावक के उल्लेख इन्होंने जमीन कैसे लिखवाई। उन्होंने कहा कि कैदी नंबर 3351 पर तो बेनामी संपत्ति बनाने का आरोप लगता रहा है लेकिन अब तो तीसरे बेटे तरुण कुमार यादव को गुमनाम और गुमशुदा रखने का भी आरोप लग रहा है। लालू की बेनामी संपत्ति को उजागर कर सुशील मोदी सत्ता के दूसरे स्थान पर है। राजद-जदयू के 20 माह के गठबंधन को लालू के संपत्ति का खुलासा कर ही एनडीए को साथ लाने में सफल हुए थे। आज की तारीख में उसी राह को जदूय ने अख्तियार कर लिया है। लेकिन एक बात है ही कहीं न कहीं लालू एंड फेमिली ने ऐसा किया है तभी तो सियासत में आंखों की किरकिरी बन रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/मुरली/चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in