need-to-increase-the-scope-of-investigation-in-rural-areas-deputy-chief-minister
need-to-increase-the-scope-of-investigation-in-rural-areas-deputy-chief-minister

ग्रामीण क्षेत्रों में जांच का दायरा बढ़ाने की जरूरत: उपमुख्यमंत्री

पटना 17 मई (हि.स.)। बिहार के उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि विगत कुछ दिनों में शहरी क्षेत्रों में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में अपेक्षाकृत कमी आई है, परंतु ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण से बचाव एवं राहत के लिए विशेष ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए हमें जांच का दायरा बढ़ाना होगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा होम आइसोलेशन ट्रैकिंग कोविड ऐप का लोकार्पण किया गया है, जिससे होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों के समुचित देखभाल एवं उनके ऑक्सीजन स्तर के अनुश्रवण में काफी मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज एवं ग्रामीण क्षेत्रों में होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों की समुचित देखभाल में ग्रामीण स्तर पर सक्रिय स्थानीय चिकित्सकों अथवा स्वास्थ्य परामर्शियों की मदद ली जा सकती है। उन्होंने कहा कि स्थानीय ग्रामीण स्तर पर सक्रिय चिकित्सकों के उन्मुखीकरण एवं प्रशिक्षण के माध्यम से उनकी यथाआवश्यक मदद ली जा सकती है। साथ ही कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में टीकाकरण के लिए भी व्यापक कार्य योजना काम करते हुए इन सभी सुविधाओं और कोरोना मार्गनिर्देशों का व्यापक प्रचार-प्रसार कराने की जरूरत है, ताकि लोग कोरोना की जांच कराएं एवं संक्रमण से बच सकें। हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in