ndrf-mla-raghavendra-pratap-singh-called-for-immersion-in-ganga-at-keotia-ghat-in-bhojpur
ndrf-mla-raghavendra-pratap-singh-called-for-immersion-in-ganga-at-keotia-ghat-in-bhojpur

भोजपुर के केवटिया घाट पर गंगा में डूबा युवक,विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने घटना स्थल पर पहुंच बुलाया एनडीआरएफ

आरा,14 अप्रैल(हि. स)।भोजपुर जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र के केवटिया गंगा घाट पर गंगा नदी में एक युवक की डूबने से आज मौत हो गई। बड़हरा थाना क्षेत्र के सोहरा निवासी ललन चौधरी के पुत्र अखिलेश चौधरी(25 वर्ष) के गंगा नदी मे डूबने से मौत हो गई।गंगा में डूबने वाले युवक का शव देर शाम तक बरामद नही हो सका है। युवक के गंगा नदी में डूबने की सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक और पूर्व मंत्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह रविवार की देर शाम केवटिया घाट पहुंचे। केवटिया घाट पहुंचते ही उन्होने सदर अनुमंडलाधिकारी से बातचीत की और एनडीआरएफ की टीम को बुलाने का निर्देश दिया। गंगा नदी मे डुबे हुए युवक को खोजने के लिए एनडीआरएफ की टीम देर शाम केवटिया घाट के लिए रवाना हो चुकी है। विधायक श्री सिंह ने पीड़ित परिवार से मिलकर परिवार के लोगों को सांत्वना दिया और हर प्रकार से परिवार को मदद करने का आश्वासन भी दिया। विधायक ने इस प्रकार की घटना से बचाव के लिए एनडीआरएफ की एक टीम जिला मुख्यालय और बड़हरा प्रखंड मुख्यालय पर रखने की भी बात कही। उल्लेखनीय है कि बड़हरा विधानसभा का क्षेत्र गंगा नदी का क्षेत्र है और आए दिन नदी मे डुबने की घटना होती रहती है। ऐसे में क्षेत्र के लिए एनडीआरएफ की टीम का इस इलाके में रहना अनिवार्य है। विधायक की पहल पर अब तक कई लोगो की जान को बचाया जा सका है। केवटिया में विधायक श्री सिंह के साथ भीम सिंह, मुखिया रामजीत पांडेय , मुन्ना सिंह , राजेंद्र सिंह , मंजी साह और धनंजय तिवारी सहित कई लोग साथ थे। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in