nawada39s-prominent-agitating-leader-sanga-sanjit-arrested
nawada39s-prominent-agitating-leader-sanga-sanjit-arrested

नवादा का चर्चित आंदोलनकारी मुखिया सांगा संजीत गिरफ्तार

नवादा 25 अप्रैल(हि स)। नवादा जिले के मेसकौर प्रखंड के बारत पंचायत के मुखिया व जन न्यायिक संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीत सांगा उर्फ कन्हैया कुमार बादल को सीतामढ़ी पुलिस ने उनके आवास बैजनाथपुर से रविवार को गिरफ्तार कर लिया । वे हिसुआ को अनुमंडल बनाने से लेकर भ्रष्टाचार के विरुद्ध कई आंदोलनों में प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा अभियुक्त बनाये गए थे। कन्हैया कुमार बादल पर कई मामले को लेकर सीतामढ़ी थाना में प्राथमिकी दर्ज है। कुछ दिन पूर्व नवादा पुलिस अधीक्षक धूरत सायली सांवलाराम ने मेसकौर थाना स्वयं पहुंचकर मेसकौर थाना अध्यक्ष एवं सीतामढ़ी थाना अध्यक्ष को निर्देश दिया था कि क्षेत्र में पड़े लंबित मामले को जल्द से जल्द निपटारा किया जाए। उक्त बातों को ध्यान में रखते हुए सीतामढ़ी थाना अध्यक्ष शिशुपाल कुमार ने शनिवार को बारत पंचायत के मुखिया संजीत सांगा उर्फ कन्हैया कुमार बादल को गिरफ्तार कर लिया । सीतामढ़ी थाना में उक्त व्यक्ति पर निम्न धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज है। जिसमें कांड संख्या 56/20 के तहत उक्त व्यक्ति पर 2020 में लॉकडाउन के उल्लंघन ,सरकारी काम में बाधा मामला, पुलिस पर हमला सहित कई मामले के तहत प्राथमिकी दर्ज है। करीब 1 वर्षों से उक्त व्यक्ति फरार चल रहा था। जिसे सीतामढ़ी पुलिस ने रविवार गिरफ्तार कर लिया । सीतामढ़ी थाना अध्यक्ष शिशुपाल कुमार ने जानकारी दी। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in