nawada-food-corporation-manager-beat-the-transport-agent39s-scribe-demanding-action
nawada-food-corporation-manager-beat-the-transport-agent39s-scribe-demanding-action

नवादा खाद्य निगम प्रबंधक ने परिवहन अभिकर्ता के मुंशी को पीटा,कार्रवाई की मांग

नवादा 24 मई (हि स)। बिहार राज्य खाद्य निगम के नवादा जिला प्रभारी प्रबंधक वरीय उप समाहर्ता राजवर्धन ने सोमवार को वारसलीगंज रैक पॉइंट पर परिवहन अभिकर्ता के मुंशी पुरुषोत्तम कुमार की जमकर पिटाई कर दी । जिससे चावल धुलाई में लगे कर्मचारियों में आक्रोश है। कर्मचारियों ने थाने में लिखित शिकायत देकर वरीय उप समाहर्ता राजवर्धन के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है । परिवहन अभिकर्ता के लिपिक मुंशी पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि सीएमआर का चावल नवादा से खगड़िया जाने के लिए माल गाड़ी में लोड किया गया था ।जिसकी सुरक्षा की जवाबदेही रेलवे व जिला प्रशासन की है ।असामाजिक तत्वों ने रेलवे बोगी से 5 बोरा चावल चुरा लिया । खाद्य निगम के प्रभारी प्रबंधक राजवर्धन परिवहन अभिकर्ता के मुंशी पुरुषोत्तम कुमार को देखकर भड़क उठे और उन्हें सुरक्षा को लेकर गाली गलौज करने लगे ।जब परिवहन अभिकर्ता के मुंशी ने बताया सुरक्षा की जिम्मेवारी रेलवे व जिला प्रशासन की है ।इतना कहते ही नवादा जिला प्रशासन में पदस्थापित उप समाहर्ता राजवर्धन परिवहन अभिकर्ता के मुंशी पुरुषोत्तम कुमार को लात घुसा से पिटाई शुरू कर दी। आसपास के कर्मचारी अगर बचाए नहीं होते तो शायद उनकी जान ही ले लेते ।इस मामले की शिकायत पुरुषोत्तम ने वारिसलीगंज थाने से भी की है लेकिन वरीय उप समाहर्ता राजवर्धन के प्रभाव में आकर वारिसलीगंज थाना प्रभारी ने मामला दर्ज नहीं किया ।यहां तक कि पीड़ित पुरुषोत्तम का आवेदन लेने से भी इनकार कर गया। परिवहन प्रबंधक के मुंशी पुरुषोत्तम ने नवादा के जिलाधिकारी से इस मामले में न्याय दिलाने की मांग की ।ऐसे ही वरीय उप समाहर्ता राजवर्धन के सनक मिजाजी के कारण कर्मचारी काफी परेशान रहते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in