nawada-dm-paid-tribute-to-the-corona-dead-by-organizing-a-condolence-meeting
nawada-dm-paid-tribute-to-the-corona-dead-by-organizing-a-condolence-meeting

नवादा डीएम ने शोक सभा आयोजित कर कोरोना मृतको को दी श्रद्धांजलि

नवादा,14 जून (हि.स.)। नवादा के जिलाधिकारी यशपाल मीणा की अध्यक्षता में सोमवार को नवादा समाहरणालय में शोक सभा का आयोजन कर कोरोना के मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई।दो मिनट का मौन धारण कर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना भी की। इस मौके पर डीएम यशपाल मीणा ने कहा कि इस वैश्विक महामारी से बहुतों ने अपनों को खोया है। रिश्तेदारों व दोस्तों को साथ लेकर चला जाए तो शायद ही कोई भी परिवार ऐसा नहीं बचा जो कोरोना के दंश से अपने को आहत महसूस नहीं की। उन्होंने कहा कि समाज के हर वर्ग के लोगों की सजगता और सहयोग से कोरोना पर हद तक नियंत्रण किया जा सका है। लेकिन अब भी काफी सजगता व सतर्कता की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हम सभी दो मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी की । इस अवसर पर समाहरणालय के सभी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in