nawada-administration-and-modern-educational-group-distribute-masks-among-vegetable-vendors
nawada-administration-and-modern-educational-group-distribute-masks-among-vegetable-vendors

नवादा प्रशासन और मॉडर्न शैक्षणिक समूह ने सब्जी विक्रेताओं के बीच बांटा मास्क

नवादा,09 मई(हि.स)। कोविड-19 के भयावह रूप से बढ़ते संक्रमण से बचाव के लिए सामाजिक जागरूकता फैलाने तथा लोगों को मास्क लगाने और सेनिटाइजर के उपयोग के उद्देश्य से रविवार को नवादा के जिलाधिकारी यशपाल मीणा सहित अधिकारियों ने अस्थायी रूप से दुकान लगा रहे सब्जी विक्रेताओं के बीच सूती मास्क एवं सेनीटाइजर का वितरण किया। जिलाधिकारी ने एक फल-विक्रेता को अपने हाथों से मास्क दिया और उसे हमेशा मास्क पहनने के लिए प्रेरित करते हुए करोना संक्रमण से बचने के लिए आवश्यक सावधानियों को अपनाने की सलाह दी। उन्होंने ग्राहकों से भी सामाजिक दूरी बनाकर खरीदारी करने की अपील की। उन्होंने डॉ. अनुज सिंह के द्वारा किए जा रहे इस सामाजिक पहल की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया और कहा कि ऐसे कार्यों से समाज में सकारात्मक माहौल बनता है । सक्षम लोग जरूरतमंदों की मदद के लिए प्रेरित होते हैं। मॉडर्न शैक्षणिक समूह के निदेशक डॉ अनुज सिंह ने मास्क का वितरण करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए और इसके संक्रमण को रोकने के लिए सबसे अच्छा उपाय मास्क पहनना और साफ-सफाई का ध्यान रखना है। इसलिए आप सभी सब्जी-विक्रेताओं को मास्क का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। उन्होंने उपस्थित लोगों को कहा कि इतनी भयावह स्थिति को देखते हुए समाज में लोगों को और भी जागरूक करने की आवश्यकता है। आम जनमानस में अधिक से अधिक संख्या में मास्क और सेनिटाइजर का उपयोग करने के लिए प्रेरित करना जरूरी है। हमें पूरे जिलेभर में गरीब लोगों के बीच मास्क और सेनिटाइजर बांटने और उसके उपयोग के लिए जागरूक और प्रेरित करने की आवश्यकता है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संजय कुमार पासवान उर्फ डीसी ने जिला प्रशासन एवं मॉडर्न शैक्षणिक समूह के निदेशक डॉ. अनुज सिंह की सराहना करते हुए कहा कि यह बहुत ही अच्छा प्रयास है और इस प्रयास को गांव-गांव तक पहुंचाने की जरूरत है। इस अवसर पर दिलीप कुमार, संजय कुमार, संतोष कुमार, पप्पू कुमार आदि आम नागरिकों ने भी मिलजुल कर मास्क का वितरण किया। मास्क और सेनिटाइजर प्राप्त करके सभी सब्जी विक्रेताओं में अत्यंत खुशी देखी गई। सबने वितरण कर रहे सभी लोगों को धन्यवाद दिया और तत्काल मास्क पहन कर यह विश्वास दिलाया कि वे अब हमेशा मास्क का प्रयोग करेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in