नौजरघाट से दीदारगंज तक बनेगी एलिवेटेड सड़क : नंदकिशोर
नौजरघाट से दीदारगंज तक बनेगी एलिवेटेड सड़क : नंदकिशोर

नौजरघाट से दीदारगंज तक बनेगी एलिवेटेड सड़क : नंदकिशोर

दूर कर ली गईं गंगा पथ परियोजना की तकनीकी बाधाएं पीएमसीएच से गंगा पथ तक होगी कनेक्टिविटी 736 करोड़ की परियोजनाओं को मंजूरी, डेढ़ से ढाई वर्ष में पूरा होगा काम पटना, 05 जुलाई (हि.स.)। बिहार के पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने रविवार को कहा कि राजधानी पटना में दीदारगंज से दीघा तक निर्माणाधीन गंगा पथ परियोजना की तकनीकी बाधाओं को दूर कर लिया गया है। इसके लिए 736 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को मंजूरी देकर निर्माण कार्य को डेढ़ से ढाई वर्ष के भीतर पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। यादव ने बताया कि लगभग 20.50 किमी लंबे दीदारगंज-दीघा पथ में नौजरघाट से दीदारगंज के बीच पुराने संवेदक के कार्य की धीमी गति को देखते हुए नयी निविदा निकाली गयी। नया टेंडर एवार्ड भी हो गया है। इसके निर्माण पर 605.07 करोड़ के व्यय का अनुमान है। इसके लिए मेसर्स जीआर इन्फ्रा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड को लेटर ऑफ एप्रुवल दिया गया है। साथ ही निर्माण कार्य को ढाई वर्षों के भीतर पूरा करने का निदेश दिया गया है। इसी प्रकार दीदारगंज-दीघा पथ के बीच छह स्थानों पर प्रस्तावित सम्पर्क पथ के निर्माण में अशोक राजपथ से व्यस्त सम्पर्कता के कारण चेंज ऑफ स्कोप के तहत कनेक्टिविटी मजबूत करने के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल को गंगा पथ से खास सम्पर्कता दी जायेगी। इसके लिए मेसर्स गावर कंस्ट्रक्शन लिमिटेड को काम के लिए अधिकृत किया गया है। इस पर लगभग 131 करोड़ रुपये खर्च होंगे और 500 दिनों के भीतर काम पूरा कर लेने का निदेश दिया गया है। मंत्री यादव ने बताया कि वह दिन दूर नहीं जब राजधानी में एक छोर से दूसरे छोर तक आने-जाने में आमजनों को न केवल अशोक राजपथ के जाम से मुक्ति मिलेगी, बल्कि छह स्थानों पटना घाट, कंगन घाट, गायघाट, कृष्णा घाट, एएन सिन्हा इंस्टिट्यूट और एलसीटी घाट से गंगा पथ की संपर्कता का भी लाभ लोगों को मिलेगा। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in