national-science-competition-at-gbm-college
national-science-competition-at-gbm-college

जीबीएम कॉलेज में राष्ट्रीय विज्ञान प्रतियोगिता

गया, 26 फरवरी (हि.स.)। गौतम बुद्ध महिला कॉलेज में 28 फरवरी को मनाए जाने वाले 'राष्ट्रीय विज्ञान दिवस' के मद्देनज़र प्रधानाचार्य प्रो जावेद अशरफ की अध्यक्षता तथा रसायनशास्त्र विभागाध्यक्षा प्रो अफ्शाँ सुरैया के निर्देशन में 'नेशनल साइंस डे' -2021 हेतु सुझाए गये विषय-'फ्यूचर ऑफ साइंस, टेक्नोलॉजी ऐंड इनोवेशन:इम्पैक्ट ऑन एजुकेशन स्किल्स ऐंड वर्क' पर क्विज, कम्प्यूटर टाइपिंग स्किल्स तथा पोस्टर मेकिंग कम्पटीशन्स का आयोजन किया गया। विज्ञान संकाय की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य ने उपस्थित फैकल्टीज के साथ सम्मिलित रूप से दीप प्रज्वलित करके किया। तत्पश्चात भौतिकी विभागाध्यक्षा डॉ शिल्पी बनर्जी ने कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डालते हुए विषय-प्रवेश किया। जीवविज्ञान विभागाध्यक्षा डॉ फरहीन वज़ीरी ने 'इम्यूनिटी ऐंड वैक्सीनेशन' पर विचार रखे। प्रो सुरैया ने 'केमेस्ट्री इन डेली लाईफ' पर प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे सभी सहयोगियों के प्रति आभार जताया। पोस्टर मेकिंग कम्पटीशन में छात्रा हेमा सिंह, दीक्षा कुमारी तथा आस्था कुमारी एवं कम्प्यूटर टाइपिंग कम्पटीशन में दीक्षा कुमारी, मधु रानी तथा मुस्कान राव क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रहीं। पॉवर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से आयोजित क्विज प्रतियोगिता में छात्राओं के 'आर्यभट्ट', भाभा', 'बोस', 'कलाम', 'चावला' तथा 'साराभाई' छः समूहों ने प्रतिभागिता दिखाई। प्रधानाचार्य ने छात्राओं द्वारा बनाए गये साइंस पोस्टर्स की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से छात्राओं में सृजनात्मक क्षमताओं के विकास के साथ-साथ आत्मविश्वास का संचार होता है। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in