नालंदा में बैंककर्मी कोरोना पाॅजेटीव, बावजूद खुले हैंं बैंक
नालंदा में बैंककर्मी कोरोना पाॅजेटीव, बावजूद खुले हैंं बैंक

नालंदा में बैंककर्मी कोरोना पाॅजेटीव, बावजूद खुले हैंं बैंक

बिहारशरीफ, 20 जुलाई (हि .स.)।नालंदा में कोरोना के संक्रमण का दायरा बढ़ता जा रहा। बिहारशरीफ अनुमंडल में बैंक कर्मियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।उनमें दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक, बिहारशरीफ क्षेत्रीय कार्यालय के सेवा प्रबंधक सहित 3 कर्मी और पुलपर स्थित केनरा बैंक के 7 कर्मी भी शामिल हैं।बैंक कर्मियों में संक्रमण की पुष्टि के बाद कई लोग संक्रमण की आशंका से डरे हुए हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि यहां से संक्रमण कम्यूनिटी स्तर पर फैल सकता है। इससे लोग भयभीत हैं। इसके वावजूद भी बाकी बैंककर्मियों का अभी तक टेस्ट नहींं कराया गया है। डीबीजीबी के बैंककर्मी रवि गुप्ता ने बताया कि हमलोगो के क्षेत्रीय कार्यालय ने लॉकडाउन की अवधि में बिहार पुलिस की मदद के लिए सबसे आगे आकर बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया था। पुलिस के जवानों के लिए पानी और बिस्किट्स एक माह हमलोगों ने घूमकर बांटे थे। हमारे क्षेत्रीय प्रबंधक प्रमोद कुमार जायसवाल की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी तो अब उनकी मदद के लिए कोई स्वास्थ्य कर्मी हाथ नहींं बढ़ा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/प्रमोद पाण्डेय/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in