कोरोना के डर से मुज़फ़्फ़रपुर में सहमे स्वास्थ्य कर्मी
कोरोना के डर से मुज़फ़्फ़रपुर में सहमे स्वास्थ्य कर्मी

कोरोना के डर से मुज़फ़्फ़रपुर में सहमे स्वास्थ्य कर्मी

मुज़फ़्फ़रपुर,05 जुलाई (हि.स.) । मुजफ्फरपुर ज़िले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण से यहाँ के लोगों में चिंता बढ़ गयी है । दो दिनों में लगातार करीब 45 डॉक्टर,अस्पताल कर्मी और पुलिस के कुछ अधिकारियों और जवानों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने से स्वास्थ्य और प्रशासनिक महकमा में हड़कंप मच गया है । सदर अस्पताल के दो बड़े डॉक्टरों के साथ -साथ एसकेएमसीएच में 21 डॉक्टरों की रिपोर्ट एक साथ पॉजिटिव आने के बाद मानो स्वास्थ्य विभाग में भूचाल- सा आ गया । सदर अस्पताल के कर्मचारियों ने तो इलाज़ करने से हाथ खड़े कर दिये हैं । इसके बाद जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय बैठक हुई जिसमें यह निर्णय लिया गया है कि अगले 48 घण्टे तक सदर अस्पताल की जेनरल ओपीडी सेवा बन्द रहेगी लेकिन इमरजेंसी सेवा के साथ- साथ महिलाओं के प्रसव का विभाग खुला रहेगा । दूसरी तरफ जिले के निजी अस्पतालों का गढ़ माने जाने वाले जूरण छपरा में भी एक साथ डेढ़ दर्जन निजी डॉक्टरों में कोरोना की पुष्टि हुई जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने सभी निजी अस्पतालों के लिए गाइड लाइन जारी की है । इसमे यह साफ कहा गया कि नए किसी भी मरीज की भर्ती नहीं की जाए। साथ ही अस्पताल के सभी कर्मचारियों और भर्ती मरीजों तथा उनके परिजनों की जाँच अबिलम्ब करायें और उन सभी का पूरा व्योरा उपलब्ध दें । सदर अस्पताल के मैनेजर ने कहा कि उपलब्ध व्यवस्थाओं के अनुसार कार्य करने में अस्पताल कर्मी आनाकानी कर रहे हैं इसको लेकर वरीय अधिकारियों से बातचीत हो रही है। हिंदुस्थान समाचार/मनोज/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in