मुज़फ़्फ़रपुर जिले के दर्ज़नों गांव बाढ़ से जलमग्न, गंडक और वाया नदियों में आयी बाढ़ ने मचाई तबाही
मुज़फ़्फ़रपुर जिले के दर्ज़नों गांव बाढ़ से जलमग्न, गंडक और वाया नदियों में आयी बाढ़ ने मचाई तबाही

मुज़फ़्फ़रपुर जिले के दर्ज़नों गांव बाढ़ से जलमग्न, गंडक और वाया नदियों में आयी बाढ़ ने मचाई तबाही

मुज़फ़्फ़रपुर,01 अगस्त (हि. स.)। मुज़फ़्फ़रपुर ज़िले के साहेबगंज प्रखण्ड क्षेत्र के माधोपुर हजारी सहित करीब दर्जनों गांव गंडक नदी और वाया नदी से आयी बाढ़ से घिर चुके हैं। लोगों ने अपना आशियाना सड़कों और ऊंचे बांध पर बना लिया है। सभी बाढ़ पीड़ित अपने परिवार और मवेशियों के साथ गुजर बसर कर रहे हैं। बाढ़ पीड़ित परिवारों ने बताया कि प्रशासन द्वारा कुछ परिवार को अपना तम्बू बनाने के लिए प्लास्टिक उपलब्ध कराया गया है, लेकिन बहुत से परिवार ऐसे हैं जिन्हें नहीं दिया गया है। गांव से बाहर वाले क्षेत्रों में जो साहेबगंज बाजार से सटा हुआ है उन जगहों पर भोजन का भी प्रवन्ध जिला प्रशासन ने कराया है लेकिन गांव के अंदर अभी भी कई लोग फंसे हैं जिनको खाना तो दूर नाव भी उपलब्ध नहीं करायी गयी है।कोइ्र भी अधिकारी या स्थानीय स्तर पर नेता भी हाल—चाल तक लेने नहीं पहुंच पाये हैं। दूसरी ओर गांव का ही एक परिवार जिसका पूरा घर जलमग्न है, वह अपना सामान लेकर तैर कर निकल रहा है। पूछे जाने पर कहा कि क्या करें जो जरूरत का सामान है उसको तो निकालना ही होगा। अबतक जिला प्रशासन ने न तो नाव उपलब्ध करायी है ना ही कोई राहत सामग्री का इंजजाम किया है। परिवार के भरण—पोषण में अब बड़ी दिक्कत होगी। एक किराना दुकान घर में ही थी, वो भी पूरी डूब गयी है। सारा सामान बर्बाद हो गया। काफी नुकसान हुआ है। उसी से परिवार की जीविका चलती थी अब जिला प्रशासन का ध्यान कब तक इधर आएगा इसका पता नहीं। हिंदुस्थान समाचार/ मनोज/हिमांशु शेखर/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in